SBI PO Prelims Admit Card 2025 Out: एसबीआई पीओ प्रीलिम्स एग्जाम एडमिट कार्ड, sbi.co.in पर करें डाउनलोड
एसबीआई पीओ प्रीलिम्स एग्जाम अपने हॉल टिकट डाउनलोड करने के लिए अपना पंजीकरण क्रेडेंशियल जैसे- रजिस्ट्रेशन नंबर पासवर्ड और कैप्चा कोड एंटर करना होगा। इसके बाद प्रवेश पत्र आपकी स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएंगे। अभ्यर्थी इसका प्रिंटआउट लेकर रख सकते हैं। परीक्षा का आयोजन अगले महीने 8 मार्च 2025 से शुरू होगा। ज्यादा जानकारी के लिए अभ्यर्थी वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI ) ने पीओ प्रीलिम्स परीक्षा (PO) के लिए प्रवेश पत्र आज, 28 फरवरी, 2025 को जारी कर दिए हैं। परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर इसे डाउनलोड कर सकते हैं। साथ ही इसे सेव करके परीक्षा के लिए रख सकते हैं। अभ्यर्थी ध्यान रखें कि प्रवेश पत्र डाउनलोड करने की अंतिम तिथि 24 मार्च 2025 तक है। निर्धारित तिथि बीतने के बाद लिंक को पोर्टल से हटा दिया जाएगा।
एसबीआई की ओर से प्रोबेशनरी ऑफिसर भर्ती परीक्षा का आयोजन 8, मार्च 2025 से शुरू होगी, जो कि अलग-अलग तिथियों में कंडक्ट कराई जाएगी। परीक्षा ऑनलाइन आयोजित की जाएगी। प्रीलिम्स एग्जाम का परिणाम अप्रैल में जारी किए जाएंगे। प्रारंभिक परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को अब मुख्य परीक्षा में शामिल होना होगा। मेन एग्जाम अप्रैल-मई में कंडक्ट कराया जाएगा। मुख्य परीक्षा परिणाम मई-जून में जारी किए जाएंगे। नतीजे आधिकारिक वेबसाइट पर रिलीज किए जाएंगे।
SBI PO Prelims Admit Card 2025 Out: एसबीआई पीओ प्रीलिम्स एग्जाम एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए फॉलो करें ये आसान स्टेप्स
एसबीआई पीओ प्रीलिम्स परीक्षा प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले कैंडिडेट्स को आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाना होगा। यहां, होमपेज पर “एसबीआई पीओ एडमिट कार्ड 2025” लिंक पर क्लिक करें। यहां, लॉग इन करने के लिए अपना पंजीकरण विवरण दर्ज करें। एसबीआई पीओ प्रीलिम्स एडमिट कार्ड 2025 स्क्रीन पर दिखाई देगा। एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और परीक्षा के दिन सुरक्षित रखने के लिए एक प्रति प्रिंट कर लें।
SBI PO Prelims Exam Admit Card 2025: इस बात का रखें ध्यान
परीक्षा में शामिल होने जा रहे कैंडिडेट्स को इस बात का ध्यान खासतौर पर रखना होगा कि, वे प्रवेश पत्र के साथ-साथ एक वैलिड फोटोआईडी कार्ड जरूर लेकर जाएं। इसके तहत, अभ्यर्थी आधार कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस में से कोई भी डॉक्यूमेंट्स लेकर जा सकते हैं। लेकिन बिना फोटो पहचान पत्र के अभ्यर्थियों को एंट्री नहीं दी जाएगी
SBI PO Prelims Exam Admit Card 2025: इस तारीख से शुरू हुई थी आवेदन प्रक्रिया
पीओ भर्ती परीक्षा के लिए की पंजीकरण प्रक्रिया पिछले साल 27 दिसंबर को शुरू हुई थी और जनवरी के आखिर तक कैंडिडेट्स को अप्लाई करने का मौका दिया गया था। वहीं, अब प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। इस एग्जाम से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए अभ्यर्थी वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।