Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    SBI PO Notification 2024: एसबीआई पीओ भर्ती नोटिफिकेशन जल्द जारी होने की उम्मीद, आवेदन से पहले चेक करें पात्रता, फीस सहित अन्य डिटेल

    Updated: Thu, 19 Sep 2024 01:09 PM (IST)

    स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की ओर से प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) भर्ती के लिए जल्द ही अधिसूचना जारी की जा सकती है। नोटिफिकेशन जारी होने के साथ ही एसबीआई की ओर से आवेदन तिथियों की घोषणा भी कर दी जाएगी जिसके बाद अभ्यर्थी तय तिथियों में आवेदन कर सकेंगे। भर्ती में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी का ग्रेजुएट होना अनिवार्य है।

    Hero Image
    SBI PO Notification 2024 जल्द sbi.co.in पर हो सकता है जारी।

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। एसबीआई प्रोबेशनरी ऑफिसर (SBI PO) भर्ती की तैयारियों में लगे उम्मीदवारों के लिए लेटेस्ट अपडेट है। मीडिया रिपोर्ट्स एवं पिछले वर्ष के पैटर्न के मुताबिक एसबीआई पीओ भर्ती 2024 के लिए जल्द ही नोटिफिकेशन जारी किया जा सकता है। अधिसूचना PDF फॉर्मेट में एसबीआई की ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in पर उपलब्ध करवाया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नोटिफिकेशन जारी होने के साथ ही एसबीआई की ओर से भर्ती के लिए आवेदन तिथियों को घोषित कर दिया जाएगा। इसके बाद अभ्यर्थी तय तिथियों में भर्ती में शामिल होने के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र भर सकेंगे।

    प्रोबेशनरी ऑफिसर पदों के लिए योग्यता

    एसबीआई पीओ भर्ती में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी का किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/ संस्थान से किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएट होना अनिवार्य है। इसके साथ ही कटऑफ डेट के अनुसार अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 21 वर्ष से कम और अधिकतम आयु 30 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी से आने वाले उम्मीदवारों को ऊपरी आयु में छूट दी जाएगी।

    कितना लगेगा आवेदन शुल्क

    इस भर्ती में शामिल होने के लिए जनरल, ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस वर्ग से आने वाले उम्मीदवारों को 750 रुपये एप्लीकेशन फीस के रूप में जमा करना होगा। एससी, एसटी एवं पीएच वर्ग के अभ्यर्थी इस भर्ती में शामिल होने के लिए निशुल्क आवेदन कर सकेंगे।

    पिछले 5 वर्षों में अधिकतम 2056 पदों पर निकली है भर्ती

    आपको बता दें कि एसबीआई की ओर से प्रतिवर्ष 2000 पदों के आसपास भर्ती निकाली जाती है। सबसे ज्यादा वर्ष 2021 में कुल 2056 पदों पर भर्ती निकाली गई थी। पिछले 5 वर्षों में हुई भर्ती का विवरण निम्नलिखित है -

    • 2023: 2000 पद
    • 2022: 1673 पद
    • 2021: 2056 पद
    • 2020: 2000 पद
    • 2019: 2000 पद

    यह भी पढ़ें- Canara Bank Recruitment 2024: केनरा बैंक में अप्रेंटिसशिप के 3000 रिक्त पदों पर भर्ती का एलान, 21 सितंबर से शुरू होंगे आवेदन

    comedy show banner
    comedy show banner