SBI PO Mains Result 2023: एसबीआई पीओ मेंस रिजल्ट sbi.co.in पर घोषित, यहां से चेक करें नतीजे
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की ओर से प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) मुख्य परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। रिजल्ट ऑनलाइन माध्यम से पीडीएफ फॉर्मेट में एसब ...और पढ़ें

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। एसबीआई पीओ मेंस परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की ओर से प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) मेंस एग्जाम का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। रिजल्ट ऑनलाइन माध्यम से पीडीएफ फॉर्मेट में एसबीआई की ऑफिशियल वेबसाइट पर घोषित किया गया है।
अभ्यर्थी तुरंत ही अपना परिणाम आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर या इस पेज पर दिए गये डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके चेक कर सकते हैं। पीडीएफ में चयनित उम्मीदवारों के रोल नंबर दर्ज है, जिन उम्मीदवारों के रोल नंबर इसमें दर्ज हैं उनको अगले चरण के लिए क्वालीफाई माना जाएगा। उम्मीदवारों को बता दें कि एसबीआई पीओ मुख्य परीक्षा का आयोजन 5 एवं 16 दिसंबर 2023 को किया गया था।
SBI PO Mains Result 2023 Direct Link
SBI PO Mains Result 2023: इन स्टेप्स से चेक करें परिणाम
- एसबीआई पीओ मेंस रिजल्ट 23 चेक करने के लिए उम्मीदवारों का सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाना होगा।
- वेबसाइट के होम पेज पर करियर में जाकर एसबीआई प्रोबेशनरी ऑफिसर भर्ती में जाना है और मेंस रिजल्ट लिंक पर क्लिक करना है।
- लिंक पर क्लिक करते ही रिजल्ट पीडीएफ फॉर्मेट में स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा।
- अब आप इसे डाउनलोड करके सेव कर लें और इसमें अपना रोल नंबर चेक कर सकते हैं।

SBI PO Mains Result: शॉर्टलिस्टेड उम्मीदवार ले सकेंगे फेज 3 में भाग
जिन उम्मीदवारों के रोल नंबर पीडीएफ फॉर्मेट में दर्ज है वे फेज III के लिए शॉर्टलिस्ट माने जायेंगे। केवल यह उम्मीदवार ही आगे के चरण साइकोमेट्रिक टेस्ट में शामिल हो सकेंगे। जो उम्मीदवार सफल हुए हैं उनको साइकोमेट्रिक टेस्ट की जानकारी एसएमएस/ ईमेल के माध्यम से भी दी जाएगी। फेज 3 के लिए एडमिट कार्ड एग्जाम टेस्ट से कुछ दिन पूर्व जारी कर दिए जाएंगे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।