Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    SBI PO Exam Date 2025: एसबीआई ने नोटिफिकेशन जारी कर पीओ प्रीलिम एग्जाम डेट्स का किया एलान, इन डेट्स में आयोजित होगी परीक्षा

    Updated: Tue, 18 Feb 2025 02:17 PM (IST)

    एसबीआई की ओर से नोटिफिकेशन जारी कर प्रोबेशबरी ऑफिसर (PO) भर्ती की एग्जाम डेट्स में बदलाव किया गया है। पहले एसबीआई पीओ प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 8 एवं 15 मार्च को करवाया जाना था जिसे अब बदलकर तीन दिनों 8 16 एवं 24 मार्च 2025 को करवाया जायेगा। एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड परीक्षा से कुछ दिन पूर्व जारी किये जाएंगे।

    Hero Image
    SBI PO Exam Date 2025: 8, 16 एवं 24 मार्च को एसबीआई पीओ परीक्षा होगी आयोजित।

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। SBI PO Recruitment 2024 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की ओर से नोटिफिकेशन जारी कर एसबीआई पीओ प्रीलिम एग्जाम के लिए संभावित डेट्स की घोषणा कर दी है। जारी की गई अधिसूचना के मुताबिक एसबीआई एसबीआई पीओ प्रीलिम भर्ती परीक्षा का आयोजन 8, 16 एवं 24 मार्च 2025 को देशभर में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर करवाया जायेगा। नोटिफिकेशन में दी गई डिटेल के मुताबिक एसबीआई की ओर से कॉल लेटर जारी होने को लेकर सूचना जल्द ही जारी कर दी जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहले की एग्जाम डेट्स में किया गया बदलाव

    आपको बता दें कि पहले एसबीआई की ओर से एग्जाम डेट 8 एवं 15 मार्च 2025 निर्धारित थी जिसमें अब संशोधन किया गया है। हालांकि, डेट्स में बदलाव क्यों किया गया है इसको लेकर कारण स्पष्ट नहीं किया गया है।

    एग्जाम से कुछ दिन पूर्व एडमिट कार्ड होंगे डाउनलोड के लिए उपलब्ध

    • एसबीआई पीओ कॉल लेटर (SBI PO Prelims Admit Card 2025 ) एग्जाम डेट से कुछ दिन पूर्व डाउनलोड के लिए जारी कर दिए जाएंगे। इसके बाद अभ्यर्थी इन स्टेप्स को फॉलो कर प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे-
    • एसबीआई क्लर्क एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर विजिट करना होगा।
    • वेबसाइट के होम पेज पर आपको करियर में जाकर भर्ती से संबंधित एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करना होगा।
    • इसके बाद अभ्यर्थियों को रजिस्ट्रेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ दर्ज करके लॉग इन करना होगा।
    • अब आपका प्रवेश पत्र स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा जहां से आप इसे डाउनलोड करके इसका प्रिंटआउट निकाल सकेंगे।

    परीक्षा पैटर्न

    एसबीआई पीओ भर्ती प्रीलिम एग्जाम में उम्मीदवारों से 100 बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रश्न पत्र हल करने के लिए अभ्यर्थियों को 1 घंटे का समय प्रदान किया जायेगा। पेपर में इंग्लिश लैंग्वेज से 40 सवाल, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड से 30 सवाल एवं रीजनिंग एबिलिटी विषय से 30 प्रश्न पूछे जाएंगे।

    प्रत्येक सही उत्तर के लिए अभ्यर्थियों को 1 अंक प्रदान किया जायेगा। ध्यान रखें कि इस परीक्षा में माइनस मार्किंग का प्रावधान भी है। ऐसे में आप किसी भी उत्तर का तुक्का लगाने से बचें। प्रत्येक गलत उत्तर होने पर 0.25 अंक की कटौती की जाएगी।

    यह भी पढ़ें- पंजाब एंड सिंड बैंक में लोकल बैंक ऑफिसर पदों पर हो रही भर्ती, ग्रेजुएट अभ्यर्थी 28 फरवरी तक भर सकते हैं फॉर्म