SBI PO Admit Card 2025: जल्द ही जारी होंगे पीओ प्रारंभिक परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड, ऐसे कर सकेंगे डाउनलोड
एसबीआई प्रारंभिक परीक्षा के एडमिट कार्ड जल्द ही जारी कर सकता है। अगर आपने भी इस परीक्षा में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन किया था तो आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर जल्द ही अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। बता दें प्रारंभिक परीक्षा में अभ्यर्थियों से 100 अंकों के 100 प्रश्न पूछे जाएंगे।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की ओर से प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) के एडमिट कार्ड जल्द ही जारी होने वाले है। अगर आपने भी प्रारंभिक परीक्षा में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन किया था, तो आप आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर जल्द ही अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को निर्धारित केड्रेंशियल को दर्ज करना होगा।
SBI PO Admit Card 2025: ऐसे कर सकेंगे एडमिट कार्ड डाउनलोड
- एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करना होगा।
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर विजिट करना होगा।
- इसके बाद वेबसाइट के होम पेज पर करियर पेज पर जाना होगा।
- इसके बाद प्रोबेशनरी ऑफिसर रिक्रूटमेंट टैब पर क्लिक करें।
- अब निर्धारित लॉगिन क्रेडेंशियल को दर्ज करना होगा।
- एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद अंत में इसका एक प्रिंट आउट निकालना भी आवश्यक है।
एसबीआई की ओर से प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) के पद पर उम्मीदवारों का चयन प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और ग्रुप इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। एसबीआई पीओ की प्रारंभिक परीक्षा जुलाई माह में आयोजित कराई जाएगी, जिसके परिणाम अगस्त या सितंबर माह में आयोजित कराए जाएंगे।
प्रारंभिक परीक्षा
एसबीआई की प्रारंभिक परीक्षा में उम्मीदवारों से अंग्रेजी, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड और रीजनिंग विषय से 100 अंकों के 100 बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रारंभिक परीक्षा की अवधि एक घंटे निर्धारित की गई है। इसके बाद प्रारंभिक परीक्षा में चयनित उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा के लिए आमंत्रित किया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।