Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    SBI Clerk Recruitment 2019: एसबीआइ ने निकाली 8,653 वैकेंसी, जानें कैसे करें आवेदन

    By Atyagi.jimmcEdited By:
    Updated: Fri, 12 Apr 2019 12:02 PM (IST)

    स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने जूनियर एसोसिएट्स (कस्टमर सपोर्ट एंड सेल्स) और SBI क्लर्क भर्ती के लिए 8653 पदों के लिए अधिसूचना जारी कर दी है।

    SBI Clerk Recruitment 2019: एसबीआइ ने निकाली 8,653 वैकेंसी, जानें कैसे करें आवेदन

    नई दिल्ली, एजेंसी। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने जूनियर एसोसिएट्स (कस्टमर सपोर्ट एंड सेल्स) और SBI क्लर्क भर्ती के लिए 8,653 पदों के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। एसबीआई क्लर्क भर्ती पंजीकरण प्रक्रिया 13 अप्रैल से शुरू होगी और तीन मई को खत्म हो जाएगी। SBI क्लर्क भर्ती के बारे में किसी भी तरह की जानकारी, जैसे-  योग्यता, आयु, और परीक्षा से संबंधित सभी जानकारी बैंक की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर उपलब्ध है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि SBI ने हाल ही में एक और महत्वपूर्ण अधिसूचना, SBI PO के लिए जारी की है, जिसके पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। SBI क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा जून 2019 में आयोजित की जाएगी और मुख्य परीक्षा 10 अगस्त 2019 को आयोजित की जा सकती है। 

    उम्मीदवार नियमित रूप से बैंक की आधिकारिक वेबसाइट https://bank.sbi/careers या https://www.sbi.co.in/careers पर अपडेट देखते रहें।

    नोटिफिकेशन में बताया गया है कि उम्मीदवार केवल एक राज्य में आवेदन कर सकता हैं। उम्मीदवार इस भर्ती में केवल एक बार एग्जाम दे सकते हैं। किसी विशेष राज्य की रिक्तियों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार से अपेक्षा की जाती है कि उसको राज्य की स्थानीय भाषा की अच्छी समझ हो, ताकि वह वहां के लोगों से बात कर सके और उसको लिख और पढ़ सके।

    स्थानीय भाषा की जानकारी की जांच के लिए होने वाला एग्जाम इस चयन प्रक्रिया का हिस्सा होगा। यह मुख्य एग्जाम क्वालिफाई करने के बाद बैंक में ज्वाइन करने से पहले लिया जाएगा। जो कैंडिडेट इस एग्जाम में पास नहीं हो पाएंगे उन्हें नियुक्ति नहीं दी जाएगी।