SBI Clerk Prelims Result 2025: एसबीआई क्लर्क प्रीलिम रिजल्ट sbi.co.in पर होगा जारी, स्कोरकार्ड ऐसे कर सकेंगे डाउनलोड
एसबीआई जूनियर एसोसिएट भर्ती प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट इस सप्ताह में घोषित किया जा सकता है। जो अभ्यर्थी प्रीलिम एग्जाम में सफलता प्राप्त करेंगे वे मेंस एग्जाम में भाग लेने के लिए क्वालीफाई माने जाएंगे। मुख्य परीक्षा अगले माह में प्रस्तावित है। इस भर्ती के माध्यम से देशभर की सरकारी बैंकों में Clerk के 13735 रिक्त पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया जूनियर एसोसिएट (क्लर्क) भर्ती प्रीलिम एग्जाम का आयोजन देशभर में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर 22, 27, 28 फरवरी एवं 1 मार्च 2025 को आयोजित की गई थी। एग्जाम संपन्न होने के बाद एग्जाम में भाग लेने वाले उम्मीदवारों को रिजल्ट जारी होने का इंतजार है जो कभी भी खत्म हो सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस सप्ताह के अंत तक SBI की ओर से SBI Clerk Prelims Result 2025 जारी कर दिया जायेगा।
कहां से चेक कर सकेंगे परिणाम
एसबीआई की ओर से रिजल्ट जारी होते ही डायरेक्ट लिंक ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in पर एक्टिव कर दिया जायेगा जिसे छात्र लॉग इन डिटेल दर्ज करके केवल ऑनलाइन ही चेक कर पाएंगे। ऑफलाइन नतीजे चेक करने की सुविधा नहीं होगी। इसके साथ ही किसी भी परीक्षार्थी को पर्सनल रूप से भी रिजल्ट की जानकारी नहीं दी जाएगी।
स्कोरकार्ड डाउनलोड करने की स्टेप्स
- एसबीआई क्लर्क प्रीलिम स्कोरकार्ड SBI Clerk Prelims Scorecard) डाउनलोड करने के लिए सर्वप्रथम एसबीआई की ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in पर जाना होगा।
- वेबसाइट के होम पेज पर करियर में जाकर भर्ती से संबंधित रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद अभ्यर्थियों को एप्लीकेशन नंबर/ रजिस्ट्रेशन नंबर, पासवर्ड (डेट ऑफ बर्थ) दर्ज करके लॉग इन होगा।
- अब आपका स्कोरकार्ड स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा जहां से आप इसे डाउनलोड करने के साथ ही रिजल्ट की जांच भी कर सकेंगे।
जो अभ्यर्थी प्रारंभिक परीक्षा में कैटेगरी के अनुसार निर्धारित कटऑफ अंक प्राप्त कर लेंगे उनको भर्ती के अगले चरण मुख्य परीक्षा के लिए क्वालीफाई माना जायेगा। मुख्य परीक्षा का आयोजन अप्रैल माह में करवाया जा सकता है।
मुख्य परीक्षा के लिए तैयारियां कर दें शुरू
इस भर्ती की मुख्य परीक्षा का आयोजन अगले माह में करवाया जा सकता है ऐसे में अभ्यर्थी अपने परीक्षा तैयारियों को तेज कर दें ताकी वे इस एग्जाम में सफल होकर बैंक में सरकारी नौकरी का सपना पूरा कर सकें।
मुख्य परीक्षा में जनरल इंग्लिश विषय से 40 सवाल, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड से 50 सवाल, रीजनिंग एबिलिटी एवं कंप्यूटर एप्टीट्यूड से 50 प्रश्न और जनरल/ फाइनेंसिंग अवेयरनेस विषय से 50 प्रश्न पूछे जाएंगे। सवालों की कुल संख्या 190 है जिसके लिए पूर्णांक 200 तय किया गया है। प्रश्न पत्र हल करने के लिए अभ्यर्थियों को 2 घंटे 40 मिनट का टाइम दिया जायेगा ,
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।