Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    SBI Clerk Prelims Result Date 2025: एसबीआई क्लर्क प्रीलिम रिजल्ट जल्द हो सकता है जारी, मेंस एग्जाम अगले माह में प्रस्तावित

    Updated: Mon, 24 Mar 2025 01:40 PM (IST)

    स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की ओर से एसबीआई क्लर्क प्रीलिम रिजल्ट जल्द ही जारी किया जा सकता है। रिजल्ट जारी होते ही डायरेक्ट लिंक वेबसाइट sbi.co.in पर एक्टिव कर दिया जायेगा जहां से परीक्षार्थी एप्लीकेशन नंबर या रजिस्ट्रेशन नंबर पासवर्ड (डेट ऑफ बर्थ) दर्ज करके नतीजों की जांच कर सकेंगे। मेंस एग्जाम का आयोजन अगले माह हो सकता है।

    Hero Image
    SBI Clerk Prelims Resul 2025 कभी भी हो सकता है जारी।

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। एसबीआई क्लर्क भर्ती के लिए मुख्य परीक्षा मार्च/अप्रैल 2025 में प्रस्तावित है। हालांकि, अभी तक प्रीलिम रिजल्ट जारी न होने के कारण इस माह में मुख्य परीक्षा का आयोजन संभव नहीं है, ऐसे में परीक्षा अप्रैल माह में आयोजित की जा सकती है। मेंस एग्जाम में भाग लेने के लिए अभ्यर्थियों का प्रीलिम एग्जाम में सफल होना अनिवार्य होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रिपोर्ट्स के मुताबिक एसबीआई की ओर से क्लर्क प्रीलिम रिजल्ट (SBI Clerk Prelims Result 2025) जल्द ही जारी किया जा सकता है। परिणाम की घोषणा के बाद अभ्यर्थी इसे केवल ऑनलाइन ही चेक कर सकेंगे, किसी भी अभ्यर्थी को पर्सनल रूप से रिजल्ट की जानकारी नहीं दी जाएगी।

    कहां और कैसे चेक कर पाएंगे रिजल्ट

    स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की ओर से क्लर्क प्रीलिम रिजल्ट जारी होते ही डायरेक्ट लिंक ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in पर एक्टिव कर दिया जायेगा। इसके बाद अभ्यर्थी इस लिंक पर क्लिक करके लॉग इन डिटेल दर्ज करने के साथ ही स्कोरकार्ड डाउनलोड कर पाएंगे। जो उम्मीदवार प्रीलिम एग्जाम में निर्धारित कटऑफ अंक प्राप्त कर लेंगे वे भर्ती के अगले चरण मुख्य एग्जाम के लिए क्वालीफाई माने जाएंगे।

    रिजल्ट चेक करने की स्टेप्स

    • SBI Clerk Prelims Result जारी होते ही अभ्यर्थियों को सबसे पहले एसबीआई की ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in पर विजिट करना होगा।
    • अब करियर में जाकर भर्ती से संबंधित रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करना होगा।
    • इसके बाद अभ्यर्थियों को एप्लीकेशन नंबर/ रजिस्ट्रेशन नंबर, पासवर्ड (डेट ऑफ बर्थ) दर्ज करना होगा।
    • अब आपका स्कोरकार्ड स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा जहां से आप इसे डाउनलोड कर सकेंगे।

    मेंस एग्जाम पैटर्न

    प्रीलिम एग्जाम में सफल अभ्यर्थी मेंस एग्जाम में भाग ले सकेंगे, इसलिए अभ्यर्थी अभी से इसकी तैयारियां शुरू कर दें। मुख्य परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रकार के कुल 190 सवाल पूछे जायेंगे जिसके लिए पूर्णांक 200 तय किया गया है। प्रश्न पत्र में जनरल इंग्लिश विषय से 40 सवाल, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड से 50 सवाल, रीजनिंग एबिलिटी एवं कंप्यूटर एप्टीट्यूड से 50 प्रश्न और जनरल/ फाइनेंसिंग अवेयरनेस विषय से 50 प्रश्न पूछे जाएंगे। सभी अभ्यर्थियों को पेपर हल करने के लिए 2 घंटे 40 मिनट का समय प्रदान किया जायेगा। इस भर्ती के माध्यम से देशभर में जूनियर एसोसिएट (Clerk) के 13735 रिक्त पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।

    यह भी पढ़ें- Rajasthan Group D Vacancy 2025: राजस्थान ग्रुप डी के 53 हजार से अधिक पदों पर आवेदन स्टार्ट, 10वीं पास कर सकते हैं अप्लाई