SBI Clerk Prelims Result: इस दिन जारी होंगे एसबीआई क्लर्क मुख्य परीक्षा के कॉल लेटर, प्रीलिम्स रिजल्ट घोषित
एसबीआई क्लर्क मुख्य परीक्षा एडमिट कार्ड 2025 डाउनलोड करने के लिए परीक्षार्थियों को जरूरी डिटेल्स जैसे- रजिस्ट्रेशन नंबर सहित अन्य जानकारी एंटर करनी होगी। इसके बाद हॉल टिकट आपकी स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएंगे। अब आप चाहें तो उसका प्रिंटआउट लेकर भविष्य के लिए रख सकते हैं। प्रारंभिक परीक्षा 2025 का आयोजन फरवरी में अलग-अलग तिथियों और 1 मार्च 2025 को किया गया था।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। एसबीआई क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा परिणाम जारी हो चुके हैं। नतीजे आधिकारिक वेबसाइट https://sbi.co.in पर रिलीज किए गए हैं। परीक्षा में सफल अभ्यर्थी रोल नंबर/रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ एंटर करके नतीजों की जांच कर सकते हैं। साथ ही प्रिंटआउट भी ले सकते हैं। उम्मीदवारों की सहूलियत के लिए नीचे रिजल्ट का डायरेक्ट लिंक भी उपलब्ध कराया जा रहा है, इस पर क्लिक करके तुरंत अपना स्कोर कार्ड चेक कर सकते हैं।
How to Check SBI Clerk Prelims Result 2025: एसबीआई क्लर्क प्रीलिम्स रिजल्ट देखने के लिए फाॅलो करें ये आसान स्टेप्स
स्टेप 1: सबसे पहले स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
स्टेप 2: होमपेज पर 'जूनियर एसोसिएट्स (कस्टमर एंड सेल्स) की भर्ती' रिजल्ट सेक्शन में जाएं और 'प्रारंभिक परीक्षा परिणाम (नया)' लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3: क्लिक करते ही आपका परिणाम स्क्रीन पर खुल जाएगा।
स्टेप 4: आप PDF डाउनलोड करके सभी शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों की जानकारी देख सकते हैं।
स्टेप: अब परीक्षार्थी उसका प्रिंटआउट लेकर रख सकते हैं।
SBI Clerk Result 2025: सफल उम्मीदवारों को एसबीआई क्लर्क मुख्य परीक्षा में होना होगा शामिल
एसबीआई क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों को अब मुख्य परीक्षा में शामिल होना होगा, जो कि 10 से 12 अप्रैल, 2025 के बीच संभावित हैं। वहीं परीक्षा के लिए कॉल लेटर 2 अप्रैल, 2025 तक जारी किए जाएंगे। प्रवेश पत्र जारी होने के बाद परीक्षार्थी इसमें परीक्षा केंद्र का नाम, समय, रिपोर्टिंग टाइम और सेंटर कोड सहित अन्य अहम जानकारी चेक कर सकेंगे।
इन तिथियों में आयोजित हुई थी एसबीआई क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा
एसबीआई क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा 2025 का आयोजन 22 फरवरी, 27, 28 और 1 मार्च 2025 को किया गया था। यह एग्जाम 100 अंकों के लिए कंडक्ट कराया गया था। प्रश्न पत्र में इंग्लिश, न्यूमैरिकल Ability और रीजनिंग Ability से जुड़े क्वैश्चन पूछे गए थे।
एसबीआई जूनियर एसोसिएट्स भर्ती के माध्यम से 13,735 पदों पर होगी भर्ती
एसबीआई क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा 2024 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 17 दिसंबर को शुरू हुई थी। 7 जनवरी, 2025 तक आवेदन फॉर्म स्वीकार किए गए थे। बता दें कि इस भर्ती अभियान के माध्यम से SBI जूनियर एसोसिएट के 13,735 पदों पर नियुक्तियां करेगा। इस वैकेंसी से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार SBI की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।