Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    SBI Clerk Prelims Result 2024: एसबीआइ क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा परिणाम इस तारीख तक, 82 हजार देंगे मेंस

    Updated: Wed, 17 Jan 2024 08:54 AM (IST)

    भारतीय स्टेट बैंक द्वारा क्लैरिकल कैडर के जूनियर एसोशिएट्स (कस्टर सपोर्ट एण्ड सेल्स) के 8283 पदों पर भर्ती के लिए प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन हाल ही में 5 6 11 और 12 जनवरी 2024 तक किया। अब प्रारंभिक परीक्षा परिणाम (SBI Clerk Prelims Result 2024) का इंतजार इसमें सम्मिलित लाखों उम्मीदवारों को है। एसबीआइ ने प्रीलिम्स नतीजे घोषित किए जाने की तारीख का ऐलान नहीं किया है।

    Hero Image
    SBI Clerk Prelims Result 2024: स्टेट बैंक क्लर्क प्रीलिम्स रिजल्ट की घोषणा 15 फरवरी 2024 से पहले कर सकता है।

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय स्टेट बैंक (SBI) द्वारा देश भर के विभिन्न ब्रांचों में क्लैरिकल कैडर के अंतर्गत जूनियर एसोशिएट्स (कस्टर सपोर्ट एण्ड सेल्स) के 8283 पदों पर भर्ती के लिए निर्धारित चयन प्रक्रिया के अंतर्गत पहले चरण में प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन हाल ही में 5, 6, 11 और 12 जनवरी 2024 तक किया। इस परीक्षा में सम्मिलित हुए उम्मीदवारों को अब प्रारंभिक परीक्षा परिणाम (SBI Clerk Prelims Result 2024) का इंतजार है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसबीआइ ने क्लर्क प्रीलिम्स के नतीजे घोषित किए जाने की तारीख का औपचारिक तौर पर ऐलान नहीं किया है। हालांकि, बैंक हर वर्ष आयोजित की जाने वाली एसबीआइ क्लर्क भर्ती के पैटर्न को देखें तो प्रारंभिक परीक्षा परिणाम (SBI Clerk Prelims Result 2024) परीक्षा के आयोजन की तिथि से एक माह बाद घोषित किए जा सकते हैं। ऐसे में उम्मीद की जा सकती है, स्टेट बैंक क्लर्क प्रीलिम्स रिजल्ट की घोषणा 15 फरवरी 2024 से पहले कर सकता है। उम्मीदवार आधिकारिक जानकारी के लिए समय-समय पर एसबीआइ की वेबसाइट, sbi.co.in के करियर सेक्शन में विजिट करते रहें।

    SBI Clerk Prelims Result 2024: 82 हजार देंगे मेंस

    दूसरी तरफ, भारतीय स्टेट बैंक द्वारा जारी क्लर्क परीक्षा अधिसूचना के अनुसार प्रारंभिक परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर घोषित रिक्तियों की संख्या से 10 गुना उम्मीदवारों को अगले चरण यानि मुख्य परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। बता दें कि एसबीआइ ने इस बार क्लर्क भर्ती के लिए 8,283 रिक्तियों की घोषणा की है। इस प्रकार, 82,830 उम्मीदवारों को मेंस के लिए क्वालिफाई घोषित किया जाएगा।

    यह भी पढ़ें- DSSSB Recruitment 2024: दिल्ली में टीजीटी, MTS सहित 8 हजार से ज्यादा पदों पर निकली भर्ती, यहां पढ़ें पूरी डिटेल

    SBI Clerk Prelims Answer Key 2024: उत्तर कुंजी नहीं होगी जारी

    उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए एसबीआइ द्वारा क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा के लिए अनौपचारिक उत्तर-कुंजियां (Provisional Answer Key) नहीं जारी किए जाएंगे, बल्कि बैंक द्वारा प्रारंभिक परीक्षा परिणाम (SBI Clerk Prelims Result 2024) ही घोषित किए जाएंगे। हालांकि, इस भर्ती के सभी चरणों के पूरा होने के बाद फाइनल आंसर-की बैंक द्वारा जारी किए जा सकते हैं।