SBI Clerk Notification 2023: एसबीआई क्लर्क भर्ती नोटिफिकेशन पर क्या है अपडेट? यहां से प्राप्त करें जानकारी
SBI Clerk Bharti 2023 स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की ओर से एसबीआई क्लर्क भर्ती 2023 के लिए जल्द ही नोटिफिकेशन जारी किया जा सकता है। अधिसूचना जारी होने के साथ ही आवेदन प्रक्रिया भी शुरू कर दी जाएगी। जो उम्मीदवार स्नातक उत्तीर्ण हैं या ग्रेजुएशन के अंतिम वर्ष में हैं वे इस भर्ती में शामिल हो सकते हैं। आवेदन तिथियों की घोषणा अधिसूचना जारी होने के साथ कर दी जाएगी।

SBI Clerk Notification 2023 Date: बैंक भर्ती के तैयारियों में जुटे अभ्यर्थियों के बड़ी खबर है। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की ओर से बंपर पदों पर भर्ती निकलने वाली है। इस भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जल्द ही एसबीआई की ओर से जारी की जाएगी। हालांकि एसबीआई की ओर से अभी तक नोटिफिकेशन जारी किये जाने की आधिकारिक अधिसूचना जारी नहीं की गयी है लेकिन पिछले वर्ष के पैटर्न को देखें तो सितंबर 2023 के पहले सप्ताह में नोटिफिकेशन जारी किया जा सकता है। एसबीआई भर्ती नोटिफिकेशन 2023 ऑफिशियल वेबसाइट www.sbi.co.in पर जारी किया जायेगा।
SBI Clerk Recruitment 2023: नोटिफिकेशन जारी होने के साथ ही शुरू होगी एप्लीकेशन प्रॉसेस
एसबीआई की ओर से नोटिफिकेशन जारी होने के साथ ही आवेदन प्रक्रिया भी शुरू कर दी जाएगी। एप्लीकेशन डेट्स की घोषणा अधिसूचना जारी होने के साथ ही कर दी जाएगी। इस भर्ती में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों को लगभग एक माह के समय आवेदन करने के लिए प्रदान किया जायेगा। उम्मीदवार निर्धारित तिथियों में ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर sbi.co.in ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। आपको बता दें इस भर्ती में केवल ऑनलाइन माध्यम से ही आवेदन किया जा सकेगा, किसी अन्य माध्यम से किये गए आवेदन स्वीकार्य नहीं होंगे।
SBI Clerk Recruitment 2023 Eligibility: क्या है योग्यता
इस भर्ती में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों का किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से ग्रेजुएशन पास होना अनिवार्य है। इसके अलावा जो अभ्यर्थी स्नातक के अंतिम वर्ष या सेमेस्टर में अध्ययनरत हैं वे भी इस भर्ती में आवेदन कर सकेंगे। इसके अलावा अभ्यर्थी को लोकल भाषा का ज्ञान होना अनिवार्य है।
आयु सीमा
इस भर्ती में शामिल होते समय उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 20 वर्ष होना अनिवार्य है। इसके साथ ही अभ्यर्थी की अधिकतम आयु निर्धारित कटऑफ डेट से 28 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। ऊपरी आयु सीमा में छूट वर्गानुसार प्रदान की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।