Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    SBI Clerk Answer Key 2025: एसबीआई क्लर्क प्रीलिम्स एग्जाम में हुए हैं शामिल, तो पढ़ें कब आएगा रिजल्ट

    Updated: Wed, 05 Mar 2025 03:53 PM (IST)

    एसबीआई क्लर्क प्रीलिम्स एग्जाम आंसर-की पर आपत्ति दर्ज कराने के लिए अभ्यर्थियों को निर्धारित शुल्क देना होगा। बिना फीस जमा करे अभ्यर्थियों का कोई भी अभ्यावेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। इसलिए इस बात का ध्यान रखें। परीक्षा का आयोजन पिछले महीने फरवरी में किया गया था। वहीं अब जल्द ही उत्तरकुंजी और नतीजे जारी होंगे। ज्यादा जानकारी के लिए वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

    Hero Image
    SBI Clerk Answer Key 2025: एसबीआई क्लर्क प्रीलिम्स आंसर-की आधिकारिक वेबसाइट पर की जाएगी रिलीज।

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। एसबीआई क्लर्क प्रीलिम्स की परीक्षा हाल ही में कराई गई है। अब परीक्षार्थी उत्तरकुंजी की राह देख रहे हैं, जिससे वे अपने संभावित अंकों को कैलकुलेट कर सकें। अभी तक बैंक की ओर से प्रोविजनल आंसर-की जारी होने के संबंध में कोई सूचना जारी नहीं की गई है। लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि यह जल्द जारी हो सकती है। ऐसा इसलिए प्रीलिम्स परीक्षा के बाद मुख्य परीक्षा का आयोजन अप्रैल-मई में संभावित है। इसलिए संभावना है कि आगामी कुछ दिनों के भीतर रिलीज हो सकती है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसबीआई की ओर से जूनियर एसोसिएट्स भर्ती प्रीलिम्स परीक्षा की उत्तरकुंजी जारी होने के बाद, कैंडिडेट्स को ऑब्जेक्शन उठाने का मौका दिया जाएगा। अभ्यर्थियों को निर्धारित अवधि के भीतर अपना ऑब्जेक्शन दर्ज कराना होगा। साथ ही शुल्क भी जमा करना होगा। इसके बाद, फाइनल आंसर-की और परिणामों की घोषणा होगी। नतीजे भी आधिकारिक वेबसाइट पर ही रिलीज किए जाएंगे। परीक्षार्थी जरूरी डिटेल्स, जैसे- रजिस्ट्रेशन नंबर सहित अन्य जानकारी एंटर करके इसे डाउनलोड कर सकेंगे। साथ ही, इसका प्रिंटआउट लेकर रख सकेंगे।

    SBI Clerk Prelims Answer Key 2025: एसबीआई क्लर्क प्रीलिम्स आंसर-की को ऐसे कर पाएंगे डाउनलोड

    एसबीआई क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा की उत्तरकुंजी डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले कैंडिडेट्स को आधिकारिक वेबसाइट www.sbi.co.in पर जाना होगा। अब, होम पेज पर एसबीआई जूनियर एसोसिएट उत्तर कुंजी से संबंधित लिंक पर क्लिक करना होगा। इस लिंक पर अपना लॉगिन क्रेडेंशियल प्रदान करें। अब आपके सामने उत्तरकुंजी प्रदर्शित हो जाएगी। इसे डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए रख लें।

    स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की ओर से क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन 22, 27, 28 फरवरी और 1 मार्च 2025 को की गई थी। वहीं, अब परीक्षार्थी उत्तरकुंजी और परिणाम की राह देख रहे हैं, जो कि जल्द जारी हो सकते हैं। प्रारंभिक परीक्षा में सफलता प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा में शामिल होना होगा। मुख्य परीक्षा का आयोजन अप्रैल-मई, 2025 में संभावित है।

    SBI Clerk Main Exam 2025: एसबीआई क्लर्क मुख्य परीक्षा की करते रहें तैयारी

    कैंडिडेट्स को सलाह दी जाती है कि, वे अपनी मुख्य परीक्षा की तैयारी को पूरा करते रहें, जिससे उन्हें परीक्षा के दौरान कोई समस्या का सामना न करना पड़े। वहीं,मेन एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड परीक्षा से चंद दिन पहले पोर्टल पर उपलब्ध कराए जाएंगे। इसे डाउनलोड करके एग्जाम में शामिल होना होगा। ज्यादा जानकारी के लिए वेबसाइट पर विजिट करते रहें। 

    यह भी पढ़ें: CEED 2025 Result की हुई घोषणा, ceed.iitb.ac.in पर करें चेक, 19 जनवरी को आईआईटी बॉम्बे ने कराई थी परीक्षा