Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    SBI Clerk Admit Card 2025: एसबीआई जूनियर एसोसिएट प्रीलिम एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड sbi.co.in पर जारी, यहां से करें डाउनलोड

    Updated: Tue, 11 Feb 2025 11:37 AM (IST)

    एसबीआई की ओर से क्लर्क भर्ती प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 22 27 28 फरवरी एवं 1 मार्च को करवाया जायेगा। जिन भी उम्मीदवारों ने इस भर्ती में शामिल होने के लिए आवेदन किया था उनके लिए अब एडमिट कार्ड डाउनलोड के लिए उपलब्ध करवा दिए गए हैं। आवेदनकर्ता तुरंत ही वेबसाइट पर जाकर या इस पेज पर दिए डायरेक्ट लिंक से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।

    Hero Image
    SBI Clerk Admit Card 2025 यहां से करें डाउनलोड।

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की ओर से जूनियर एसोसिएट (क्लर्क) पदों के लिए आयोजित होने वाली प्रारंभिक परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। जिन भी उम्मीदवारों ने इस भर्ती में शामिल होने के लिए आवेदन किया था वे तुरंत ही SBI की ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। इसके साथ ही आप इस पेज पर दिए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके भी प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। ध्यान रखें कि कि किसी भी अभ्यर्थी को पर्सनल रूप से SBI Clerk Prelims Call Letter नहीं भेजे जाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन डेट्स में होना है एग्जाम

    आपको बता दें कि एसबीआई की ओर से जूनियर एसोसिएट (क्लर्क) पदों के लिए परीक्षा का आयोजन 4 दिन 22, 27, 28 फरवरी एवं 1 मार्च को देशभर में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर होगा।

    केवल ऑनलाइन कर सकते हैं डाउनलोड

    अभ्यर्थी एडमिट कार्ड केवल ऑनलाइन माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं। स्टेप्स निम्नलिखित हैं-

    • SBI Clerk Prelims Call Letter 2025 डाउनलोड करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर विजिट करें।
    • वेबसाइट के होम पेज पर आपको करियर में जाकर भर्ती से संबंधित एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें।
    • इसके बाद अभ्यर्थियों को रजिस्ट्रेशन नंबर/ रोल नंबर, डेट ऑफ बर्थ या पासवर्ड दर्ज करके लॉग इन बटन पर क्लिक करें।
    • अब आपका प्रवेश पत्र स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा जहां से आप इसे डाउनलोड करके इसका प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।
    • उम्मीदवार एडमिट कार्ड 1 मार्च तक डाउनलोड कर सकते हैं।

    SBI Clerk Prelims Admit Card 2025 Download link

    उम्मीदवार ध्यान रखें कि वे जब भी परीक्षा केंद्र पर जाएं तो प्रवेश पत्र की प्रति एवं एक ओरिजिनल पहचान पत्र (आधार कार्ड/ पैन कार्ड/ वोटर आईडी कार्ड/ पासपोर्ट/ ड्राइविंग लाइसेंस) साथ लेकर जाएं। पहचान पत्र एवं एडमिट कार्ड के बिना आपको परीक्षा केंद्र पर प्रवेश नहीं दिया जायेगा।

    प्रीलिम एग्जाम संपन्न होने के बाद जो भी अभ्यर्थी निर्धारित कटऑफ अंक प्राप्त कर लेंगे वे भर्ती के अगले चरण मुख्य परीक्षा के लिए क्वालीफाई माने जाएंगे। अंत में अभ्यर्थियों को लैंग्वेज टेस्ट एवं डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन प्रक्रिया में भाग लेना होगा। सभी चरणों में सफल उम्मीदवारों को रिक्त पदों पर तैनात किया जायेगा। इस भर्ती के माध्यम से एसबीआई की ओर से कुल 13735 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।

    यह भी पढ़ें - SBI Clerk Prelims Admit Card 2025: एसबीआई क्लर्क एडमिट जारी, केवल 4 स्टेप्स में डाउनलोड करें प्रवेश पत्र