Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    SAT Preparation Tips: विदेश से करना चाहते हैं पढ़ाई तो स्कोलास्टिक असेसमेंट टेस्ट ऐसे करें पास, अवश्य मिलेगी सफलता

    Updated: Wed, 13 Mar 2024 08:07 PM (IST)

    विदेश से स्नातक में प्रवेश लेने की सोच रहे स्टूडेंट्स स्कोलास्टिक असेसमेंट (SAT) में भाग ले सकते हैं। इस टेस्ट को अब स्कोलास्टिक असेसमेंट टेस्ट या एसए ...और पढ़ें

    Hero Image
    SAT Preparation Tips: इस टिप्स से SAT की करें तैयारी। (Image-freepik)

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। यूएएस और कनाडा जैसे देशों से अंडर ग्रेजुएट की पढ़ाई करने की चाह रखने वाले स्टूडेंट्स को स्कोलास्टिक असेसमेंट टेस्ट यानी कि SAT में भाग लेना होता है। यह परीक्षा कठिन परीक्षाओं में से एक मानी जाती है जिसमें कुछ ही स्टूडेंट्स उत्तीर्ण होकर विदेश से स्नातक करने का सपना पूरा कर पाते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस एग्जाम को पास करने के लिए हम यहां कुछ ऐसी चीजें बता रहें हैं जिनकी हेल्प लेकर आप भी इस परीक्षा को पास कर सकते हैं और विदेश में स्नातक पाठ्यक्रम में प्रवेश ले सकते हैं।

    विभिन्न फ्री वेबसाइट एवं बुक्स का लें सहारा

    SAT की तैयारी के लिए बहुत से ऐसी फ्री वेबसाइट उपलब्ध हैं जिन पर जाकर आप निशुल्क इस टेस्ट की तैयारी कर सकते हैं। इसके साथ ही बहुत सी फ्री बुक्स भी उपलब्ध हैं जिनका सहारा आप अपनी बेहतर तैयारी के लिए कर सकते हैं।

    (Image-freepik)

    अच्छी तैयारी के लिए कोचिंग या पेड वेबसाइट से भी कर सकते हैं अध्ययन

    अगर आप और भी अच्छी तैयारी करना चाहते हैं तो आप कोचिंग का सहारा भी ले सकते हैं। इसके अलावा कई वेबसाइट्स ऑनलाइन माध्यम से पेड कोर्स और कोचिंग भी उपलब्ध करवाती हैं। इसके साथ ही भी आप अपनी तैयारियों को बेहतर बना सकते हैं।

    कौन ले सकता है भाग

    इस एग्जाम में में ज्यादातर कक्षा 11वीं और 12वीं के छात्र भाग लेते हैं। स्टूडेंट्स को तैयारी के साथ 11th एवं 12th की पढ़ाई की भी सलाह दी जाती है जो आपको परीक्षा की तैयारी करने में मदद प्रदान करेगी।

    यह भी पढ़ें- Career After 12th: नहीं बनना चाहते डॉक्टर या इंजीनियर तो 12वीं साइंस के बाद ये हैं बेस्ट करियर ऑप्शन