Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sainik School Result 2024: खत्म हुआ इंतजार, exams.nta.ac.in पर जारी हुआ सैनिक स्कूल एंट्रेंस एग्जाम रिजल्ट

    Updated: Thu, 14 Mar 2024 08:43 AM (IST)

    कक्षा 6 और 9 में प्रवेश के लिए सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा का आयोजन 28 जनवरी को किया गया था। यह एग्जाम भारत के 185 शहरों में स्थित 450 केंद्रों पर पेन-पेपर मोड में आयोजित की गई थी। एनटीए ने AISSEE 2024 की फाइनल आंसर-की परिणामों से पहले जारी की गई थी। उम्मीदवार और उनके माता-पिता आधिकारिक वेबसाइट पर लॉगइन करके इसकी जांच कर सकते हैं।

    Hero Image
    Sainik School Result 2024: खत्म हुआ इंतजार, exams.nta.ac.in पर जारी हुआ सैनिक स्कूल एंट्रेंस एग्जाम रिजल्ट

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। सैनिक स्कूल एंट्रेंस एग्जाम रिजल्ट का इंतजार खत्म हो गया है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने ऑल इंडिया सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा (AISSEE 2024) के नतीजे घोषित कर दिए हैं। यह आधिकारिक वेबसाइट https://exams.nta.ac.in/AISSEE/ पर उपलब्ध कराए गए हैं। परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थी और पैरेंट्स दोनों ही नतीजों की जांच कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    NTA AISSEE Result 2024: 28 जनवरी को हुई थी सैनिक स्कूल एंट्रेंस टेस्ट परीक्षा 

    नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA), एनटीए की ओर से सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा का आयोजन 28 जनवरी, 2024 को पेपर-पेन मोड में आयोजित की गई थी। इसके बाद, प्रोविजनल आंसर-की और फाइनल आंसर-की के रिलीज करने के बाद अब परिणाम भी आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिए हैं। इसलिए कक्षा 6 और कक्षा 9 में प्रवेश की राह देख रहे कैंडिडेट्स या उनके पैरेंट्स दोनों ही इसकी जांच कर सकत हैं। 

    इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके चेक करें प्रवेश परीक्षा के नतीजे 

    NTA AISSEE Result 2024:  नतीजे देखने के लिए इन डिटेल्स की होगी जरूरत

    ऑल इंडिया सैनिक स्कूल एंट्रेंस एग्जाम रिजल्ट की जांच करने के लिए कैंडिडेट्स को आवेदन संख्या

    और जन्म की तारीख सहित अन्य डिटेल्स को एंटर करनी होगी, जिसके बाद नतीजों की जांच कर पाएंगे। 

    NTA AISSEE Result 2024: ऑल इंडिया सैनिक स्कूल एंट्रेंस एग्जाम रिजल्ट की जांच करने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स 

    सबसे पहले कैंडिडेट्स या उनके पैरेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट Exams.nta.ac.in पर जाएं। अब ऑल इंडिया सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा 2024 पेज खोलें। अब स्कोरकार्ड डाउनलोड लिंक खोलें। अगर यह दिखाई नहीं देता है तो पेज को रिफ्रेश करते रहें। इसके बाद लिंक दिखने पर उस लॉगिन विंडो पर अपना आवेदन नंबर, जन्म तिथि प्रदान करें।परिणाम जांचें और डाउनलोड करें।

    यह भी पढ़ें: NVS Admission: नवोदय विद्यालयों में कैसे मिलता है एडमिशन, क्या मांगी जाती है योग्यता, जानिए पूरी डिटेल

    यह भी पढ़ें: Military School Admission: राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल में कैसे दिला सकते हैं अपने बच्चे को दाखिला, यहां से जाने प्रॉसेस

    comedy show banner
    comedy show banner