RULET 2025 Answer key: राजस्थान यूनिवर्सिटी लॉ एंट्रेस टेस्ट आंसर की यहां से करें डाउनलोड, ऑब्जेक्शन दर्ज करने का अंतिम मौका आज
राजस्थान विश्वविद्यालय जयपुर की ओर से राजस्थान यूनिवर्सिटी लॉ एंट्रेस टेस्ट के लिए आंसर की (RULET Answer key 2025) जारी कर दी गई है जिसे परीक्षार्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर या इस पेज पर दिए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं। किसी उत्तर से संतुष्ट नहीं होने पर आज यानी 10 जून तक उस पर आपत्ति दर्ज की जा सकती है।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। राजस्थान यूनिवर्सिटी लॉ एंट्रेस टेस्ट का आयोजन 8 जून 2025 को करवाया गया था जिसके बाद यूनिवर्सिटी ऑफ राजस्थान, जयपुर की ओर से आंसर की जारी कर दी गई है। उत्तर कुंजी ऑनलाइन माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइट admissions.univraj.org पर पीडीएफ फॉर्मेट में जारी की गई है।
परीक्षा में भाग लेने वाले स्टूडेंट्स तुरंत ही साइट पर जाकर या इस पेज पर दिए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके इसे डाउनलोड कर सकते हैं। आंसर की द्वारा परीक्षार्थी अपने सभी प्रश्न उत्तरों का मिलान कर सकते हैं और साथ ही अपने रिजल्ट का अनुमान भी लगा सकते हैं।
कल तक आपत्ति दर्ज करने का मौका
ऐसे अभ्यर्थी जिन्हें आंसर की में दिए किसी उत्तर पर आपत्ति है वे आज यानी 10 जून तक लॉ डिपार्टमेंट, राजस्थान, विश्वविद्यालय राजस्थान, जयपुर- 302004 में हार्ड कॉपी के रूप में जमा कर सकते हैं।
RULET 2025 Answer key PDF Link
रिवाइज्ड आंसर की 14 जून को होगी जारी
जो अभ्यर्थी कल तक आंसर की पर आपत्ति दर्ज करेंगे उनका निराकरण यूनिवर्सिटी की ओर से निर्धारित विशेषज्ञों की टीम द्वारा किया जायेगा। इसके बाद टीम द्वारा फाइनल आंसर की तैयार की जाएगी। रिवाइज्ड आंसर की 14 जून को जारी कर दी जाएगी। ध्यान रखें कि फाइनल आंसर की पर किसी भी प्रकार से आपत्ति दर्ज नहीं की जा सकेगी। यह फाइनल एवं सर्वमान्य होगी।
रिजल्ट इस डेट को होगा घोषित
राजस्थान यूनिवर्सिटी की ओर से RULET का रिजल्ट 24 जून 2025 को घोषित किया जायेगा। रिजल्ट जारी होने के बाद यूनिवर्सिटी की ओर से काउंसिलिंग शेड्यूल जारी किया जायेगा। इसके बाद स्टूडेंट्स तय तिथियों में काउंसिलिंग में भाग लेकर आवंटित संस्थान में प्रवेश प्राप्त कर सकेंगे।
ग्रुप डिस्कसन एवं पर्सनल इंटरव्यू के लिए शेड्यूल
RULET 2025 के लिए यूनिवर्सिटी ऑफ राजस्थान की ओर से ग्रुप डिस्कसन एवं पर्सनल इंटरव्यू के लिए रोल नंबर रेंज के अनुसार शेड्यूल जारी कर दिया गया है। नोटिफिकेशन के मुताबिक इंटरव्यू 13, 14, 15, 16, 17, 18, 19, 20, 21, 23, 24 जून 2025 को संपन्न होंगे। एग्जाम से जुड़ी विस्तृत डिटेल के लिए उम्मीदवार राजस्थान यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं या हेल्प लाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।