MPSOS Ruk Jana Nahi Application Form: रुक जाना नहीं दिसंबर 2023 के लिए 31 अक्टूबर तक कर सकते हैं अप्लाई
MPSOS Ruk Jana Nahi December 2023 Application Form मध्य प्रदेश स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग (MPSOS) की ओर से जून सेशन का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। जो छात्र इस परीक्षा में अनुत्तीर्ण हो गए हैं वे अब दिसंबर 2023 (पार्ट-2) परीक्षा में भाग ले सकते हैं। इसमें भाग लेने के लिए छात्र 31 अक्टूबर 2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

MPSOS Ruk Jana Nahi Application Form: मध्य प्रदेश राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड (MPSOS) ने रुक जाना नहीं जून 2023 (पार्ट-1) कक्षा 10वीं एवं 12वीं रिजल्ट घोषित कर दिया है। जिन छात्र-छात्राओं ने पार्ट-1 एग्जाम में भाग लिया था वे एमपीएसओएस की ऑफिशियल वेबसाइट mpsos.nic.in पर जाकर अपना परिणाम चेक कर सकते हैं। रिजल्ट चेक करने के लिए आपको रोल नंबर दर्ज करना होगा। इसके साथ ही एमपीएसओएस की ओर से छात्रों को सूचना देकर कहा गया है कि जो स्टूडेंट्स जून 2023 सेशन में पास नहीं हो पाए हैं वे दिसंबर 2023 (पार्ट-2) की परीक्षाओं में भाग लेकर उत्तीर्ण हो सकते हैं। पार्ट-2 एग्जाम में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
Ruk Jana Nahi Yojana (RJNY) December - 2023 Examination Application Form: 31 अक्टूबर तक कर सकते हैं अप्लाई
ऐसे अभ्यर्थी जो इस सेशन में पास नहीं हो पाए हैं वे अब दिसंबर 2023 परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। मध्य प्रदेश राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से दिसंबर सेशन के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है। आवेदन पत्र भरने के लिए अंतिम तिथि 31 अक्टूबर 2023 निर्धारित की गयी है। अभ्यर्थी निर्धारित तिथियों में ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पूर्ण करके दिसंबर में आयोजित होने वाली परीक्षाओं में भाग ले सकते हैं।
MPSOS Ruk Jana Nahi Online Form: कैसे करें आवेदन
आवेदन प्रक्रिया से संबंधित प्रमुख बिंदु हम यहां प्रदान कर रहे हैं जिनको फॉलो कर आप आसानी से ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं।
- आवेदन करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट mpsos.nic.in पर जाएं।
- वेबसाइट के होम पेज पर "रूक जाना नहीं" योजना लिंक पर क्लिक करें।
- अब अगले पेज पर सर्विस के लिंक पर क्लिक करके आगे बढ़ें।
- एक नए पेज पर आपको रुक जाना नहीं दिसंबर से जुड़े लिंक दिखाई देंगे।
- यहां Rjny Dec - 2023 Examination Application Form पर क्लिक करें और मांगी गयी जानकारी दर्ज करके आवेदन करें।
- निर्धारित शुल्क जमा करें और आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर लें।
एमपीएसओएस रुक जाना नहीं दिसंबर 2023 आवेदन पत्र डायरेक्ट लिंक
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।