Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    RUHS Nursing Result 2019: जारी हुआ नवंबर परीक्षा का रिजल्ट, यहां जानें कहां और कैसे करें चेक

    RUHS Nursing Result 2019 यूनिवर्सिटी ने नवंबर में हुई बीएससी नर्सिंग की परीक्षाओं के लिए यह रिजल्ट जारी किया है।

    By Neel RajputEdited By: Updated: Thu, 30 Jan 2020 11:07 AM (IST)
    RUHS Nursing Result 2019: जारी हुआ नवंबर परीक्षा का रिजल्ट, यहां जानें कहां और कैसे करें चेक

    जयुपर, ऑनलाइन डेस्क। RUHS Nursing Result 2019: राजस्थान युनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज (Rajasthan University of Health Sciences- RUHS) ने बीएससी नर्सिंग पार्ट-1 के रिजल्ट की घोषणा कर दी है। यूनिवर्सिटी ने नवंबर में हुई बीएससी नर्सिंग की परीक्षाओं के लिए यह रिजल्ट जारी किया है। युनिवर्सिटी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर एक नोटिफिकेशन जारी कर इस बात की घोषणा की है कि RUHS BSc Nursing Result 2019 पार्ट-1 जारी कर दिया है। नोटिफिकेशन के मुताबिक, "B.Sc. NURSING PART-I (MAIN) EXAM. NOVEMBER-2019" जारी कर दिया गया है। जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे वो आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। राजस्थान युनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज की ऑफिशियल वेबसाइट ruhsraj.org है, जहां पर रिजल्ट चेक किया जा सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    युनिवर्सिटी द्वारा आज अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर रिजल्ट की घोषणा की गई है। बता दें कि इस साल छात्र अपना रोल नंबर और अन्य जानकारियां दर्ज करके अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे जबकि इससे पहले रिजल्ट पीडीएफ फाइल में जारी किया जाता था। रिजल्ट चेक करने के लिए छात्र अपना एडमिट कार्ड अपने साथ रखें ताकि सही जानकारी दर्ज कर सकें।

    RUHS Nursing Result 2019: ऐसे करें चेक-

    रिजल्ट की घोषणा आधिकारिक वेबसाइट पर की गई है तो जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे वो नीचे दिए गए सरल स्टेप्स को फॉलो करके अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं-

    स्टेप 1: सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ruhsraj.org पर जाएं।

    स्टेप 2: अब मेन्यू में टॉप पर मौजूद एग्जामिनेशन टैब पर क्लिक करें।

    स्टेप 3: अब रिजल्ट के ऑप्शन पर क्लिक करें।

    स्टेप 4: अब BSc Nursing Part 1 Result के लिंक पर क्लिक करें।

    स्टेप 5: अब एक नया पेज खुलेगा।

    स्टेप 6: अब अपना रोल नंबर, एनरोलमेंट ईयर और एनरोलमेंट नंबर दर्ज करें।

    स्टेप 7: अब अपनी सभी जानकारियां वेरिफाई करके रिजल्ट के बटन पर क्लिक करें।

    स्टेप 8: अब आपका रिजल्ट स्क्रीन पर ओपन हो जाएगा।

    स्टेप 9: अब अपना रिजल्ट डाउनलोड कर लें और इसका एक प्रिंट अवश्य ले लें।