RSSB Patwari Exam Date 2025: राजस्थान पटवारी भर्ती परीक्षा के लिए तिथि घोषित, चेक करें डेट एवं शिफ्ट टाइमिंग
राजस्थान स्टाफ सिलेक्शन बोर्ड जयपुर की ओर से RSSB Patwari Exam Date घोषित कर दी गई है। नोटिफिकेशन के मुताबिक परीक्षा का आयोजन 17 अगस्त 2025 को 2 शिफ्ट में आयोजित किया जायेगा। एग्जाम में शामिल होने के लिए आवेदनकर्ताओं के एडमिट कार्ड परीक्षा तिथि से कुछ दिन पूर्व जारी किये जायेंगे।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग की ओर से पटवारी के पदों पर कुल 3705 पदों को भरने के लिए आवेदन प्रक्रिया 29 जून तक पूरी गई थी। अब आरएसएसबी की ओर से इस भर्ती के लिए परीक्षा की तिथि घोषित कर दी गई है। RSSB की ओर से एग्जाम डेट ऑफिशियल वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in पर नोटिफिकेशन जारी कर दी गई है। जिन भी उम्मीदवारों ने इस भर्ती के लिए अप्लाई किया था उनकी परीक्षा 17 अगस्त 2025 को आयोजित की जाएगी।
एग्जाम शिफ्ट एवं टाइमिंग
आरएसएसबी की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक परीक्षा 17 अगस्त को दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी। पहली शिफ्ट की परीक्षा सुबह 9 बजे से लेकर दोपहर 12 बजे तक एवं दूसरी पाली की परीक्षा अपरान्ह 3 बजे से शाम 6 बजे तक संपन्न करवाई जाएगी।
एडमिट कार्ड जल्द होंगे डाउनलोड के लिए जारी
आरएसएसबी की ओर से आवेदनकर्ताओं के लिए एडमिट कार्ड परीक्षा तिथि से कुछ दिन पूर्व ऑनलाइन माध्यम से डाउनलोड के लिए उपलब्ध करवा दिए जायेंगे। किसी भी अभ्यर्थी को डाक या अन्य माध्यम से प्रवेश पत्र नहीं भेजा जायेगा।
3 वर्ष से पुरानी फोटो तो करवा लें चेंज
आरएसएसबी की ओर से जारी नोटिफिकेशन में कहा गया है कि जिन उम्मीदवारों की एडमिट कार्ड में फोटो 3 वर्ष से पुरानी है वे इसे चेंज करवा लें। नोटिफिकेशन के मुताबिक "अभ्यर्थी अपने पहचान पत्र में फोटो यदि 03 वर्ष या उससे अधिक पुरानी है तो उसे अपडेट करा लिया जाना सुनिश्चित करें ताकि परीक्षा आयोजन के समय परीक्षा प्रवेश पत्र में प्रिंट फोटो का मिलान आपके मूल पहचान पत्र में फोटो से हो सके तथा आपको प्रवेश के समय कोई कठिनाई न हो। आपके मूल पहचान पत्र की फोटो का आपके चेहरे, प्रवेश पत्र की फोटो से मिलान होना आवश्यक है अन्यथा आपको परीक्षा केन्द्र में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जावेगी।"
राजस्थान पटवारी एग्जाम पैटर्न
राजस्थान पटवारी परीक्षा में उम्मीदवारों से बहुविकल्पीय प्रकार के 150 प्रश्न पूछे जायेंगे। प्रश्न पत्र हल करने के लिए उम्मीदवारों को 180 मिनट यानी कि 3 घंटे का समय दिया जायेगा। प्रत्येक सही उत्तर देने पर 2 अंक दिए जायेंगे। गलत उत्तर देने पर 1/3 अंक की माइनस मार्किंग की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।