RSOS 10th 12th Result 2025 OUT: राजस्थान ओपन बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट जारी, इन स्टेप्स से डाउनलोड करें मार्कशीट
राजस्थान के शिक्षा मंत्री श्री मदन दिलावर द्वारा आज यानी 19 जून 2025 को ओपन बोर्ड हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट का परिणाम (Rajasthan RSOS 10th 12th Result 2025) जारी कर दिया गया है। नतीजे जारी होने के बाद अब स्टूडेंट्स वेबसाइट पर ऑनलाइन माध्यम से नतीजे चेक कर सकते हैं। रिजल्ट चेक करने के लिए एनरोलमेंट नंबर एवं जन्मतिथि दर्ज करना होगा।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल, जयपुर से 10वीं एवं 12वीं बोर्ड परीक्षाओं में भाग लेने वाले स्टूडेंट्स के लिए बड़ी खबर है। RSOS की ओर से आज यानी 19 जून 2025 को माननीय शिक्षा मंत्री श्री मदन दिलावर द्वारा Rajasthan Open Board 10th 12th Result 2025 शिक्षा संकुल परिसर से ऑनलाइन जारी कर दिया गया है।
शिक्षा मंत्री की ओर से रिजल्ट घोषित होने के बाद नतीजों का डायरेक्ट लिंक बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट education.rajasthan.gov.in और rsosapps.rajasthan.gov.in/rsos पर एक्टिव कर दिया गया है। इसके बाद स्टूडेंट्स किसी भी साइट पर जाकर नतीजे चेक कर सकते हैं।
रिजल्ट देखने के लिए इन डिटेल्स को करना होगा दर्ज
आरएसओएस की ओर से नतीजे जारी होने के बाद छात्रों को इसे चेक करने के लिए एनरोलमेंट, डेट ऑफ बर्थ एवं दिया गया कैप्चा कोड दर्ज करना होगा। ऐसे में जो छात्र अपना एनरोलमेंट नंबर भूल गए हैं वे तुरंत ही अपना एडमिट कार्ड ढूंढ़कर अपने पास रख लें।
मार्कशीट डाउनलोड करने की स्टेप्स
- राजस्थान ओपन बोर्ड 10th 12th रिजल्ट 2025 जारी होते ही सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा।
- वेबसाइट के होम पेज पर आपको रिजल्ट के एक्टिव लिंक पर क्लिक करना होगा।
- अब आपको एनरोलमेंट नंबर, जन्मतिथि एवं दिया गया कोड भरकर सबमिट करना होगा।
- इसके बाद नतीजे स्क्रीन पर ओपन हो जायेंगे जहां से आप इसे चेक करने के साथ ही मार्कशीट की डिजिटल कॉपी भी डाउनलोड कर पाएंगे।
पास होने के लिए न्यूनतम 33 फीसदी अंक प्राप्त करना अनिवार्य
छात्रों को 10वीं एवं 12वीं कक्षा में पास होने के लिए न्यूनतम 33 फीसदी अंक प्राप्त करना अनिवार्य होगा। हालांकि, जो स्टूडेंट्स परीक्षा में फेल हो जायेंगे वे दोबारा एग्जाम देकर अपना साल खराब होने से बचा सकेंगे।
पिछले वर्ष ऐसा रहा था रिजल्ट
पिछले वर्ष राजस्थान ओपन बोर्ड 10वीं कक्षा में 80.33 फीसदी स्टूडेंट्स ने सफलता प्राप्त की थी। इसमें से लड़कों का पास प्रतिशत 66.80% एवं लड़कियों का पास प्रतिशत 90.44% दर्ज किया गया था। इसके अलावा 12वीं कक्षा में 63.09 प्रतिशत छात्र छात्राओं ने सफलता प्राप्त की थी। इंटरमीडिएट में 62.08 प्रतिशत लड़कों वहीं 63.84 फीसदी लड़कियों ने सफलता प्राप्त की थी।
10वीं की परीक्षा में डिंपल कुमावत ने 87.04 प्रतिशत अंक प्राप्त करके पहला स्थान वहीं 12वीं कक्षा में प्रियंका पवांर ने 86.60 प्रतिशत अंक प्राप्त करके प्रथम स्थान हासिल किया था।
यह भी पढ़ें- RSOS Result 2025 Link: राजस्थान ओपन बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट जारी, लिंक rsos.rajasthan.gov.in पर हुआ एक्टिवेट
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।