Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    RSOS 10th, 12th Result 2022: राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल ने 10वीं, 12वीं परीक्षा परिणाम किया जारी, ये है चेक करने का तरीका

    By Nandini DubeyEdited By:
    Updated: Wed, 24 Aug 2022 02:16 PM (IST)

    RSOS 10th 12th Result 2022 राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल की ओर से आयोजित होने वाली बारहवीं की परीक्षा में हर्षा ने 84.40 प्रतिशत अंकों के साथ टॉप किया। वहीं लक्ष्मी दूसरे स्थान पर रही हैं। स्टूडेंट्स नतीजे देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर लॉगइन कर सकते हैं।

    Hero Image
    आरएसओएस दसवीं, बारहवीं परीक्षा परिणाम जारी कर दिया गया है।

    नई दिल्ली, एजुकेशन डेस्क। RSOS 10th, 12th Result 2022: आरएसओएस दसवीं, बारहवीं परीक्षा परिणाम जारी कर दिया गया है। राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल (Rajasthan State Open School) ने आज, 24 अगस्त, 2022 को 10वीं और 12वीं कक्षा के परिणाम घोषित rsosapps.rajasthan.gov.in या education.rajasthan.gov.in पर जारी किया गया है। अब ऐसे में, जो भी छात्र-छात्राएं इन परीक्षाओं में शामिल हुए थे, वे अपने रोल नंबर का उपयोग करके आरएसओएस दसवीं, बारहवीं परिणाम 2022 की जांच कर सकते हैं। स्टूडेंट्स चाहें तो नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो करके भी रिजल्ट देख सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर करें क्लिक 

    How To Check RSOS 10th, 12th Result 2022: राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल ने 10वीं, 12वीं परीक्षा परिणाम चेक करने के लिए फाॅलो करें ये स्टेप्स

    राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल ने 10वीं, 12वीं परीक्षा परिणाम चेक करने के लिए सबसे पहले स्टूडेंट्स को आधिकारिक वेबसाइट - education.rajasthan.gov.in पर जाना होगा। इसके बाद, दूसरा चरण - होमपेज पर, लिंक पर क्लिक करें। अब आरएसओएस 10 वीं का परिणाम और आरएसओएस 12 वीं का परिणाम कक्षा के अनुसार दिखाई दिया। इसके बाद, तीसरा चरण में लॉगिन विंडो में, रोल नंबर दर्ज करें। अब सबमिट बटन पर क्लिक करें और राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल रिजल्ट डाउनलोड करें।

    मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पूजा चौधरी ने राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल 10वीं कक्षा में टॉप पोजिशन हासिल किया है। वहीं भावना यादव ने दूसरा स्थान हासिल किया। इसके साथ ही पुरुष वर्ग में मुकेश कुमार ने प्रथम व विनोद मालव ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इसके अलावा, 12वीं की परीक्षा में हर्षा ने 84.40 प्रतिशत अंक प्राप्त कर शीर्ष स्थान प्राप्त किया है। आरएसओएस कक्षा 10वीं और 12वीं का परिणाम डाउनलोड करने के बाद, छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे परिणाम पर दिए गए डिटेल्स को चेक कर लें। वहीं परीक्षा से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए स्टूडेंट्स को आधिकारिक वेसबाइट पर विजिट करना होगा।