Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजस्थान वीडीओ परीक्षा आज से, जैकेट नहीं स्वेटर पहनकर जाने की छूट, देश परीक्षा के लिए जारी ड्रेस कोड

    उम्मीदवारों को बोर्ड द्वारा निर्धारित ड्रेस कोड के अनुसार कपड़े पहनकर जाने पर ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया जाएगा। उम्मीदवार कोट टाई मफलर जैकेट जरकिन शॉल आदि पहनकर न जाएं। शर्ट बिना जेब वाली गर्म जर्सी/स्वेटर पहनकर जा सकते हैं लेकिन इनमें बड़े बटन नहीं लगे होने चाहिए।

    By Rishi SonwalEdited By: Updated: Mon, 27 Dec 2021 06:35 AM (IST)
    Hero Image
    उम्मीदवारों को ऐसे कपड़े जिसमें आपत्तिजनक सामग्री छुपाई जा सके, उसे पहनकर नहीं जाना चाहिए।

    नई दिल्ली, एजुकेशन डेस्क। राजस्थान वीडीओ भर्ती परीक्षा 2021 की तैयारी में जुटे उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण अलर्ट। राजस्थान सरकार के ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग में ग्राम विकास अधिकारी (वीडीओ) के 3896 पदों पर भर्ती के लिए निर्धारित चयन प्रक्रिया के अंतर्गत लिखित परीक्षा का आयोजन राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (आरएसएमएसएसबी) द्वारा आज, 27 दिसंबर से 28 दिसंबर 2021 तक किया जाना है। बोर्ड द्वारा दोनों ही निर्धारित तारीखों पर 2-2 घंटे की दो पालियों में किया जाएगा, जो कि सुबह 10 बजे और दोपहर 2.30 बजे से शुरू होंगी। आरएसएमएसएसबी ने वीडीओ परीक्षा के लिए आवेदन किये उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड 19 दिसंबर को जारी कर दिए गए थे, और अभ्यर्थी अपना प्रवेश पत्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट, rsmssb.rajasthan.gov.in पर दिए गए लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं। इसके साथ ही, आरएसएमएसएसबी ग्राम विकास अधिकारी परीक्षा में सम्मिलित होने जा रहे उम्मीदवारों के लिए जरूरी निर्देश भी जारी किए हैं, जिनका पालन करना सभी के लिए अनिवार्य होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस लिंक से करें एडमिट कार्ड डाउनलोड

    राजस्थान वीडीओ परीक्षा के लिए ड्रेस कोड

    आरएसएमएसएसबी द्वारा वीडीओ भर्ती परीक्षा के लिए जारी निर्देशों के अनुसार उम्मीदवारों को बोर्ड द्वारा निर्धारित ड्रेस कोड के अनुसार कपड़े पहनकर जाने पर ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया जाएगा। इसके अनुसार, उम्मीदवार कोट, टाई, मफलर, जैकेट, जरकिन, शॉल, आदि पहनकर न जाएं। हालांकि, परीक्षार्थी शर्ट, बिना जेब वाली गर्म जर्सी/स्वेटर पहनकर जा सकते हैं, लेकिन इनमें बड़े बटन नहीं लगे होने चाहिए। साथ ही, शर्ट में किसी भी प्रकार का बैज आदि नही लगा होना चाहिए। उम्मीदवारों को ऐसे कपड़े जिसमें आपत्तिजनक सामग्री छुपाई जा सके, उसे पहनकर नहीं जाना चाहिए। दूसरी तरफ, राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के निर्देशों के अनुसार महिला अभ्यर्थियों को अपने बालों में रबड़ बैंड या साधारण किस्म की हेयर पिन लगाकर जाने की छूट है। इसके अतिरिक्त, बोर्ड ने सभी अभ्यर्थियों से मास्क पहनकर आने की अपील की है।

    इस लिंक से देखें राजस्थान वीडीओ परीक्षा के लिए सभी निर्देश