Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    RSMSSB Steno Answer Key 2024: कल तक दर्ज कराएं राजस्थान स्टेनोग्राफर भर्ती परीक्षा आंसर-की पर आपत्ति

    Updated: Sat, 09 Nov 2024 04:17 PM (IST)

    राजस्थान स्टेनोग्राफर /पर्सनल असिस्टेंट ग्रेड-II संयुक्त सीधी भर्ती 2024 के लिए ऑब्जेक्शन एकत्र होने के बाद विषय विशेषज्ञों की ओर से इसकी जांच कराई जाएगी। बोर्ड की ओर से चुनौतियों की समीक्षा करने के बाद फिर फाइनल आंसर-की और नतीजो का एलान किया जाएगा। बोर्ड की ओर से परीक्षा के लिए उत्तरकुंजी 6 नवंबर 2024 को जारी की गई थी।

    Hero Image
    RSMSSB Steno Answer Key 2024: राजस्थान स्टेनोग्राफर /पर्सनल असिस्टेंट आंसर-की पर कल दर्ज कराएं आपत्ति (Image-freepik)

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। राजस्थान स्टेनोग्राफर /पर्सनल असिस्टेंट ग्रेड-II संयुक्त सीधी भर्ती 2024 के लिए जारी हुई आंसर-की पर आपत्ति दर्ज कराने की कल यानी कि 10 नवंबर, 2024 को अंतिम तिथि है। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) की ओर से कल इस एग्जाम के लिए ओपन ऑब्जेक्शन विंडो को बंद कर देगा।  इसलिए, जिन परीक्षार्थियों को इस एग्जाम के लिए आपत्ति दर्ज करानी है वे आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर चुनौती दर्ज करा सकते हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    RSMSSB Stenographer, Personal Assistant Grade 2 Answer Key: राजस्थान स्टेनोग्राफ/ पर्सनल असिस्टेंट ग्रेड सेकेंड भर्ती उत्तरकुंजी पर देना होगा इतना शुल्क 

    राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) की ओर से जारी सूचना में कहा गया है कि, बोर्ड द्धारा प्रत्येक आपत्ति दर्ज कराने के लिए 100 रुपये का शुल्क भुगतान करना होगा। इसके लिए कैंडिडेट्स को बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध ऑनलाइन आपत्ति के लिंक पर जाकर अपनी SSO आईडी के माध्यम से देय शुल्क ई-मित्र पेमेंट गेट- वे या ई- मित्र कियोस्क पर, जिने प्रश्नों पर आपत्तियां करनी है उसके अनुसार प्रतिशत प्रश्न रुपये 100 रुपये की दर से देय शुल्क का भुगतान करें।  फीस जमा नहीं करने की स्थिति में कोई भी ऑब्जेक्शन स्वीकार नहीं किया जाएगा। इसलिए इस बात का ध्यान रखें। आपत्तियां केवल एक बार ही ली जाएगी। इसलिए तय डेडलाइन में इसे जमा कर दें। साथ ही आवेदकों को ऑब्जेक्शन के समर्थन में शैक्षणिक दस्तावेज भी प्रस्तुत करने होंगे।

    चयन बोर्ड की ओर से इस परीक्षा के लिए प्रोविजनल आंसर-की 06 अक्टूबर, 2024 को जारी की गई थी। इसके बाद 8 नवंबर से आपत्ति दर्ज कराने की प्रक्रिया शुरू हुई थी, जो कि कल समाप्त हो रही है। बोर्ड ने उत्तरकुंजी के साथ क्वैश्चन पेपर भी जारी किए हैं। अगर कोई अभ्यर्थी इसे डाउनलोड करना चाहता है तो वे ऐसा कर सकते हैं।

    RSMSSB Stenographer, Personal Assistant Grade 2 Answer Key: राजस्थान स्टेनोग्राफ/ पर्सनल असिस्टेंट ग्रेड सेकेंड भर्ती उत्तरकुंजी पर आपत्ति दर्ज कराने के लिए फॉलो करें ये आसान स्टेप्स 

    सबसे पहले उम्मीदवार राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाएं। अब लेटेस्ट न्यूज में, "स्टेनोग्राफर/ पर्सनल असिस्टेंट ग्रेड- II सीधी संयुक्त भर्ती 2024 अनंतिम उत्तर कुंजी ऑब्जेक्शन लिंक पर क्लिक करें। अब आरएसएमएसएसबी स्टेनोग्राफर/ पर्सनल असिस्टेंट उत्तरकुंजी के साथ समर्थन में दस्तावेज अपलोड करें। प्रत्येक ऑब्जेक्शन के लिए निर्धारित शुल्क जमा करें। इसके बाद दर्ज कराई गई आपत्तियां को चेक करें। अब प्रिंटआउट लेकर भविष्य के लिए रख लें। 

    comedy show banner
    comedy show banner