RSMSSB Result 2023: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने इन भर्ती परीक्षाओं के परिणाम किए घोषित, इस लिंक से करें चेक
आरएसएमएसएसबी परिणाम 2023 (RSMSSB Result 2023) पोर्टल पर चेक कर सकते हैं। वहीं आयोग का लक्ष्य इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 5388 रिक्तियों को भरना ह ...और पढ़ें

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (Rajasthan Subordinate & Ministerial Services Selection Board, RSMSSB) ने जूनियर अकाउंटेट एंड तहसील राजस्व लेखाकार के परिणाम (RSMSSB Junior Accountant & Tehsil Revenue Accountant Result 2023) जारी कर दिए हैं। RSMSSB ने इन नतीजों के अलावा, अपर प्राइमरी स्कूल टीचर लेवल 2 और फॉरेस्ट गार्ड सहित अन्य के अंतिम परिणाम भी आधिकारिक वेबसाइट https://rsmssb.rajasthan.gov.in/ पर रिलीज कर दिए हैं। एग्जाम में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स को सलाह दी जाती है कि वे पोर्टल पर जाकर इसकी जांच कर लें।
इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके चेक करें नतीजे
RSMSSB Result 2023: इतने पदों पर होनी हैं भर्तियां
वहीं, आयोग का लक्ष्य इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 5388 रिक्तियों को भरना है। इनमें से, 5190 पद जूनियर अकाउंटेंट के लिए हैं और बाकी 198 पोस्ट तहसील राजस्व लेखाकारों के लिए हैं। बता दें कि आरएसएमएसएसबी ने जेए और टीआरए के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 27 जून से शुरू हुई थी। इसके बाद परीक्षा कराने के बाद, अब नतीजों का एलान किया गया है। परिणाम देखने के लिए कैंडिडेट्स की सहूलित के लिए नीचे आसान स्टेप्स भी दिए गए हैं, जिनको फॉलो करके नतीजे देख सकते हैं।
How to check RSMSSB Result 2023: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड जूनियर अकाउंटेट सहित अन्य भर्ती परीक्षा परिणाम ऐसे कर पाएंगे चेक
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड जूनियर अकाउंटेट सहित अन्य भर्ती परीक्षा परिणाम देखने के लिए सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in या sso.rajasthan.gov.in पर जाना होगा। इसके बाद, होमपेज पर दिख रहे 'परिणाम' टैब पर जाएं। अब एक नया पेज खुलेगा, उस लिंक पर क्लिक करें जिसमें लिखा है, "जूनियर अकाउंटेंट और तहसील राजस्व अकाउंटेंट 2023: चयनित उम्मीदवारों की लिस्ट। इसके बाद, अंतिम कटऑफ की एक पीडीएफ स्क्रीन पर प्रदर्शित होगी। अब भविष्य के संदर्भ के लिए परिणाम को डाउनलोड करें और उसका प्रिंटआउट लेकर रख लें।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।