एजुकेशन डेस्क। RSMSSB Forest Guard Result 2022-23: राजस्थान फॉरेस्ट गार्ड रिजल्ट 2022-23 का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (आरएसएमएसएसबी) ने राजस्थान सरकार के वन विभाग के अंतर्गत वनरक्षक सीधी भर्ती परीक्षा 2020 के परिणामों की घोषणा कर दी गई है। बोर्ड द्वारा राजस्थान फॉरेस्ट गार्ड रिजल्ट 2022 की घोषणा वीरवार, 26 जनवरी 2023 को की गई। इसके साथ ही, आरएसएमएसएसबी ने राजस्थान वनरक्षक भर्ती 2020 के 12 और 13 नवंबर 2022 को आयोजित लिखित परीक्षा चरण में सम्मिलित उम्मीदवारों में से उनके प्रदर्शन के आधार पर अगले चरण के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों के रोल नंबर जारी कर दिए हैं।

RSMSSB राजस्थान फॉरेस्ट गार्ड रिजल्ट 2020-2022-2023 लिंक

RSMSSB Forest Guard Result 2022-23: 5 गुना उम्मीदवारों का चयन पीईटी के लिए

RSMSSB द्वारा जारी राजस्थान फॉरेस्ट गार्ड रिजल्ट 2023 नोटिफिकेशन के मुताबिक वनरक्षक भर्ती 2020 लिखित परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर घोषित रिक्तियों की संख्या के पांच गुना (500 फीसदी) उम्मीदवारों को अगले चरण के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है। साथ ही, बोर्ड ने इस भर्ती के लिए घोषित रिक्तियों की संख्या 2646 की घोषणा की है, यानि 13,230 उम्मीदवारों को अगले चरण में होने वाली शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) / ट्रेड परीक्षण के लिए चुना गया है। इन उम्मीदवारों को पीईटी में सम्मिलित होने के लिए अलग से अधिसूचना जारी करके आमंत्रित किया जाएगा। ऐसे में इन उम्मीदवारों को बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट, rsmssb.rajasthan.gov.in पर समय-समय पर विजिट करते रहना चाहिए।

RSMSSB Forest Guard Result 2022-23: इन स्टेप में देखें रोल नंबर

उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर अपना रोल नंबर देखने के लिए पोर्टल पर विजिट करने के बाद लेटेस्ट अपडेट सेक्शन में जाना होगा। फिर विभिन्न लिंक में से सम्बन्धित परीक्षा परिणाम के लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद परिणाम पीडीएफ फॉर्मेट में ओपेन होगा, जिसमें क्वालिफाई किए उम्मीदवारों के रोल नंबर दिए गए हैं, जिसमें उम्मीदवार अपना रोल नंबर सर्च कर सकते हैं।

Edited By: Rishi Sonwal