Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    RSMSSB: राजस्थान नर्स भर्ती समेत इन परीक्षाओं में लागू होगा पांचवां विकल्प, बोर्ड ने जारी किया नोटिस

    By Nandini DubeyEdited By: Nandini Dubey
    Updated: Tue, 19 Dec 2023 02:13 PM (IST)

    राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) की ओर से जारी सूचना में कहा गया है कि अगर किसी कैंडिडेट्स के द्धारा किसी प्रश्न को हल नहीं किया जाता है तो उसके लिए पांचवां विकल्प ई को गोला गहरा करना होगा। अगर कोई अभ्यर्थी पांचों में से कोई विकल्प नहीं चुनता तो ऐसे प्रत्येक प्रश्न के लिए 1/3 अंक घटाए जाएंगे। इसलिए इस बात का ध्यान रखें।

    Hero Image
    RSMSSB: राजस्थान नर्स भर्ती समेत इन परीक्षाओं में मिलेगा लागू होगा पांचवां विकल्प, बोर्ड ने जारी किया नोटिस

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) ने आगामी भर्ती परीक्षाओं के संबंध में अहम नोटिस जारी किया है। इसके मुताबिक, संविदा नर्स भर्ती, सूचना सहायक भर्ती, कनिष्ठ लेखाकार एवं तहसील राजस्व लेखाकार सीधी भर्ती, संविदा महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता सीधी भर्ती, पशु परिचर भर्ती सहित अन्य पदों के लिए आयोजित होने वाली परीक्षा के लिए ओएमआर शीट में पांचवां विकल्प लागू किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके मुताबिक, अभी तक ए, बी, सी और डी विकल्प के साथ-साथ अब कैंडिडेट्स को इन एग्जाम में ई ऑप्शन दिखेगा। इस संबंध में बोर्ड ने एक आधिकारिक नोटिफिकेशन पोर्टल पर रिलीज किया है। इन एग्जाम में शामिल होने जा रहे कैंडिडेट्स पोर्टल पर जाकर इसे चेक करके चाहें तो डाउनलोड कर सकते हैं।

    आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर करें क्लिक 

    इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके पढ़ें आधिकारिक सूचना 

    राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) ने जारी सूचना में कहा है कि उम्मीदवारों को पांच विकल्पों में एक विकल्प को नीले बॉल पेन से गहरा गोल उत्तरपुस्तिका में सही उत्तर दर्शाना होगा। प्रत्येक प्रश्न के लिए विकल्पों में से एक ऑप्शन को भरना जरूरी होगा। वहीं, अगर किसी कैंडिडेट्स के द्धारा किसी प्रश्न को हल नहीं किया जाता है तो उसके लिए पांचवां विकल्प ई को गोला गहरा करना होगा। अगर कोई अभ्यर्थी पांचों में से कोई विकल्प नहीं चुनता तो ऐसे प्रत्येक प्रश्न के लिए 1/3 अंक घटाए जाएंगे।

    बोर्ड ने यह भी कहा है कि कैंडिडेट्स को इसके लिए 10 मिनट का समय भी एक्सट्रा दिया जाएगा, जिससे वह यह जांच लें कि उन्होंने पांच में किसी एक सर्किल डार्क किया है। वहीं, जिन अभ्यर्थियों ने 10 प्रतिशत से अधिक प्रश्नों में किसी भी पांच विकल्प में से एक का चयन नहीं किया गया होगा तो उसे अयोग्य करार दिया जाएगा।

    यह भी पढ़ें: Rajasthan High Court Recruitment 2023: सिस्टम असिस्टेंट पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी, ये रही डिटेल