Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    RSMSSB Exam Calendar 2024: आरएसएमएसएसबी जल्द जारी करेगा एग्जाम कैलेंडर, इन स्टेप्स से कर सकेंगे डाउनलोड

    By Amit YadavEdited By: Amit Yadav
    Updated: Tue, 05 Sep 2023 11:47 AM (IST)

    RSMSSB Exam Calendar 2024 राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड जयपुर की ओर से जल्द ही वर्ष 2023-24 में होने वाली परीक्षाओं को लेकर एग्जाम कैलेंडर जारी कर दिया जायेगा। एग्जाम कैलेंडर ऑनलाइन माध्यम से पीडीएफ फॉर्मेट में बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किया जायेगा जहां से आप इसे डाउनलोड कर सकेंगे। इसके द्वारा आप एग्जाम डेट्स की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।

    Hero Image
    RSMSSB Exam Calendar 2024 जल्द rsmssb.rajasthan.gov.in पर होगा जारी।

    RSMSSB Exam Calendar 2024: आरएसएमएसएसबी यानी कि राजस्थान स्टाफ सिलेक्शन बोर्ड, जयपुर की ओर से वर्ष 2023 और 2024 में होने एग्जाम को लेकर जल्द ही कैलेंडर जारी किया जायेगा। विभाग की ओर से कैलेंडर जारी कर एग्जाम डेट्स की घोषणा पहले ही कर दी जाती है ताकि अभ्यर्थी उसी के अनुसार अपनी परीक्षा की तैयारियों को पूरी कर सकें और शेड्यूल निर्धारित कर सकें। आपको बता दें कि एग्जाम कैलेंडर जल्द ही RSMSSB की ऑफिशियल वेबसाइट पर rsmssb.rajasthan.gov.in पर जारी किया जायेगा जहां से आप इसे डाउनलोड कर सकेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फर्जी खबरों पर न करें विश्वाश

    राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से सभी उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट पर सूचना दी गयी है कि कोई ही उम्मीदवार सोशल मीडिया पर जारी की गयी किसी भी फर्जी नोटिफिकेशन पर विश्वाश न करें। अभ्यर्थी अधिकृत अधिसूचना के लिए समय-समय पर आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करते रहें। 23 अगस्त को संपन्न हुई बोर्ड की बैठक में यह फैसला लिया गया था कि विभाग की ओर से शीघ्र ही एग्जाम कैलेंडर जारी कर दिया जायेगा।

    इन स्टेप्स से डाउनलोड कर सकेंगे एग्जाम कैलेंडर

    • एग्जाम कैलेंडर जारी होने के बाद इसे डाउनलोड करने के लिए आपको सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाना होगा।
    • भर्ती के होम पेज पर न्यूज नोटिफिकेशन का लिंक दिया गया है जिस पर क्लिक करें।
    • इसके बाद एग्जाम कैलेंडर के लिंक पर क्लिक करें।
    • अब एग्जाम कैलेंडर पीडीएफ फॉर्मेट में स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा जहां से आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं।

    इस नोटिफिकेशन के माध्यम से उम्मीदवार वर्ष 2023 के बचे हुए महीनों में होने वाले एग्जाम डेट्स की जानकारी के साथ ही अगले वर्ष (2024) में होने वाले एग्जाम की डेट्स की जानकारी भी प्राप्त कर सकेंगे। इसमें से जिस भी भर्ती परीक्षा में भाग लेने की सोच रहे हैं उसके अनुसार अपनी परीक्षा तैयारियों को पूर्ण कर सकते हैं।