Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    RSMSSB Exam Calendar 2024: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की परीक्षाओं का कैलेंडर जल्द rsmssb.rajasthan.gov.in पर

    By Rishi SonwalEdited By: Rishi Sonwal
    Updated: Tue, 29 Aug 2023 02:41 PM (IST)

    RSMSSB Exam Calendar 2023-24 राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा इस साल की शेष भर्ती परीक्षाओं के साथ-साथ अगले वर्ष आयोजित की जाने वाली परीक्षाओं की संभावित तिथियों का एलान एग्जाम कैलेंडर के माध्यम से किया जाएगा। बोर्ड एग्जाम कैलेंडर को आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जारी करेगा जहां पर एक्टिव किए जाने वाले लिंक के माध्यम से PDF डाउनलोड किया जाएगा।

    Hero Image
    RSMSSB Exam Calendar 2023-24: कभी भी जारी हो सकता है राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की परीक्षाओं का कैलेंडर।

    RSMSSB Exam Calendar 2023-24: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (आरएसएमएसएसबी) द्वारा विभिन्न भर्ती परीक्षाओं का कार्यक्रम जल्द ही जारी किया जाएगा। बोर्ड द्वारा इस साल की शेष भर्ती परीक्षाओं के साथ-साथ अगले वर्ष आयोजित की जाने वाली परीक्षाओं की संभावित तिथियों का एलान एग्जाम कैलेंडर के माध्यम से किया जाएगा। ऐसे में जिन उम्मीदवारों ने आरएसएमएसएसबी द्वारा हाल ही में विज्ञापित तमाम भर्ती अधिसूचनाओं के सापेक्ष आवेदन किया है और परीक्षा के आयोजन का इंतजार कर रहे हैं, वे जल्द ही परीक्षा की तिथियों की जानकारी एग्जाम कैंलडर से ले सकेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    RSMSSB Exam Calendar 2024: ऐसे करें एग्जाम कैंलेडर डाउनलोड

    राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा विभिन्न परीक्षाओं की तारीखों के साथ एग्जाम कैलेंडर आधिकारिक वेबसाइट, rsmssb.rajasthan.gov.in पर जारी किया जाएगा। इसे डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को वेबसाइट पर विजिट करने के बाद होम पेज पर दिए गए न्यूज एण्ड नोटिफिकेशंस लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद नये पेज पर उम्मीदवारों को जारी किए जाने की तारीख के साथ एक्टिव किए जाने वाले लिंक पर क्लिक करना होगा, जिसके बाद कैंडेलर PDF फॉर्मेट में ओपेन होगा। इसका प्रिंट लेने के बाद सॉफ्ट कॉपी भी उम्मीदवारों को सेव कर लेनी चाहिए।

    बता दें कि इससे पहले राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने सोमवार, 28 अगस्त 2023 को एक नोटिस जारी करते हुए सोशल मीडिया साइट्स पर वायरल हो रहे एग्जाम कैंलेडर को असत्य (फेक) बताया। साथ ही बोर्ड ने जानकारी साझा की कि बोर्ड की 23 अगस्त हुई बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार RSMSSB एग्जाम कैलेंडर 2023-24 जल्द ही जारी कर दिया जाएगा। हालांकि, बोर्ड ने पहले भी इस तरह के एक और फर्जी कैलेंडर को लेकर नोटिस 24 अगस्त को भी जारी किया था।

    यह भी पढ़ें - राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की परीक्षाओं का Calendar जल्द, RSMSSB ने जारी किया Fake News Alert