RSMSSB Agriculture Supervisor Exam 2021: एग्रीकल्चर सुपरवाइजर की 2254 रिक्तियों के लिए परीक्षा की तिथि घोषित, rsmssb.rajasthan.gov.in पर करें चेक
RSMSSB Agriculture Supervisor Exam 2021 जिन उम्मीदवारों ने इस भर्ती परीक्षा के लिए सफलतापूर्वक आवेदन किया है वे rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर परीक्षा का शेड्यूल चेक कर सकते हैं। परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड के संबंध में अलग से सूचना दी जाएगी।

RSMSSB Agriculture Supervisor Exam 2021: राजस्थान सबऑर्डिनेट एंड मिनिस्ट्रियल सर्विस सेलेक्शन बोर्ड (RSMSSB) ने एग्रीकल्चर सुपरवाइजर के पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा की तिथि घोषित कर दी है। इस संबंध में बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर एक विज्ञप्ति जारी किया गया है। जिसके अनुसार, परीक्षा का आयोजन 18 सितंबर, 2021 को किया जाएगा। परीक्षा एक शिफ्ट में सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित की जाएगी।
जिन उम्मीदवारों ने इस भर्ती परीक्षा के लिए सफलतापूर्वक आवेदन किया है, वे rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर परीक्षा का शेड्यूल चेक कर सकते हैं। परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड के संबंध में अलग से सूचना दी जाएगी। आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर, उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। नवीनतम सूचनाओं के लिए अभ्यर्थियों को वेबसाइट पर विजिट करते रहने की सलाह दी गई है।
बता दें कि बोर्ड द्वारा इस भर्ती के लिए 5 फरवरी, 2021 को अधिसूचना जारी करते हुए आवेदन आमंत्रित किए थे। आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 16 फरवरी, 2021 से शुरू की गई थी। पूर्व में, आवेदन करने की आखिरी तारीख 17 मार्च, 2021 थी। हालांकि, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के पुरुष अभ्यर्थियों और महिला अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दिए जाने की वजह से एप्लीकेशन विंडो को 8 जुलाई से फिर से खोला गया था। वहीं, रिक्तियों की संख्या भी 882 से बढ़ाकर 2254 कर दी गई थी। इसमें 2002 पद गैर अनुसूचित क्षेत्र के और 252 पद अनुसूचित क्षेत्र के शामिल हैं।
इस भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 22 जुलाई तक पूरी की गई थी। वहीं, उम्मीदवारों को आवेदन फॉर्म में सुधार के लिए 23 जुलाई से 29 जुलाई तक का समय दिया गया था। इसके लिए, आधिकारिक वेबसाइट पर विंडो ओपन किया गया था। इस भर्ती के लिए वैसे उम्मीदवारों से आवेदन लिए गए थे, जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से एग्रीकल्चर में बीएससी उत्तीर्ण किया हो, या किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से एग्रीकल्चर में 10+2 (इंटरमीडिएट) पास हो।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।