RSMSSB Admit Card 2022: आज से डाउनलोड करें लाइब्रेरियन, जूनियर इंजीनियर और जूनियर इंस्ट्रक्टर के प्रवेश पत्र
RSMSSB Admit Card 2022 राजस्थान राज्य सरकार के विभागों में लाइब्रेरियन जूनियर इंजीनियर और जूनियर इंस्ट्रक्टर के पदों के लिए 10 और 11 सितंबर को आयोजित की जाने वाली लिखित परीक्षाओं में सम्मिलित होने के लिए जरूरी प्रवेश-पत्र को आवेदन किए उम्मीदवार आज 2 सितंबर से डाउनलोड कर सकते हैं।

नई दिल्ली, एजुकेशन डेस्क। RSMSSB Admit Card 2022: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (आरएसएमएसएसबी) द्वारा कनिष्ठ अभियंता (कृषि) सीधी भर्ती परीक्षा 2022, कनिष्ठ अनुदेशक (कार्यशाला गणना एवं विज्ञान) सीधी भर्ती परीक्षा 2018 और पुस्तकालयाध्यक्ष ग्रेड-3 सीधी भर्ती परीक्षा 2022 के लिए ई-प्रवेश पत्र आज जारी किए जाएंगे। बोर्ड द्वारा वीरवार, 1 सितंबर को जारी विज्ञप्ति के मुताबिक, इन तीनों ही परीक्षाओं के लिए आवेदन किए उम्मीदवार अपना प्रवेश पत्र शुक्रवार, 2 सितंबर से डाउनलोड कर सकेंगे। साथ ही, आरएसएमएसएसबी ने अपने नोटिस में कहा है कि उम्मीदवारों को उनके प्रवेश पत्र किसी अन्य माध्यम से नहीं भेजे जाएंगे।
RSMSSB Admit Card 2022: ऐसे डाउनलोड करें प्रवेश पत्र
ऐसे में जिन उम्मीदवारों ने इन तीनों परीक्षाओं में से किसी के लिए आवेदन किया है वे पहले चरण की लिखित परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए अपना प्रवेश पत्र आरएसएमएसएसबी पर एडमिट कार्ड सेक्शन में एक्टिव किए जाने वाले लिंक के माध्यम से डाउनलोड कर सकेंगे। इसके लिए उम्मीदवारों को अपना अप्लीकेशन नंबर, जन्म-तिथि और स्क्रीन पर दिए सिक्यूरिटी कोड को भरकर सबमिट करना होगा। कैंडीडेट्स को अपने ई-प्रवेश पत्र का प्रिंट लेने के बाद इसकी सॉफ्ट कॉपी भी सेव कर लेनी चाहिए।
यहां मिलेगा आरएसएमएसएसबी एडमिट कार्ड 2022 डाउनलोड लिंक
RSMSSB Admit Card 2022: 10 और 11 सितंबर को होनी है परीक्षाएं
इससे पहले, आरएसएमएसएसबी ने तीनों ही भर्ती परीक्षाओं का कार्यक्रम वीरवार को जारी अपनी विज्ञप्ति में साझा किया। विज्ञप्ति के मुताबिक कनिष्ठ अभियंता (कृषि) सीधी भर्ती परीक्षा 2022 का आयोजन 10 सितंबर को सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक किया जाएगा। इसके बाद, इसी दिन दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक कनिष्ठ अनुदेशक (कार्यशाला गणना एवं विज्ञान) सीधी भर्ती परीक्षा 2018 आयोजित की जाएगी। वहीं, अगले दिन यानि 11 सितंबर को दो-दो घंटों की दो पालियों में पुस्तकालयाध्यक्ष ग्रेड-3 सीधी भर्ती परीक्षा 2022 का आयोजन किया जाएगा। ये पालियां सुबह 10 बजे और दोपहर 2.30 बजे शुरू होंगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।