RRB NTPC Result 2025: आरआरबी एनटीपीसी ग्रेजुएट रिजल्ट जल्द होगा जारी, 58 लाख अभ्यर्थियों का इंतजार होगा खत्म
आरआरबी की ओर से एनटीपीसी ग्रेजुएट लेवल सीबीटी 1 रिजल्ट कभी भी जारी किया जा सकता है। जो उम्मीदवार सीबीटी 1 एग्जाम में सफलता प्राप्त करेंगे वे सीबीटी 2 के लिए क्वालीफाई माने जायेंगे। इस भर्ती के माध्यम कुल 8113 पदों को भरा जायेगा। भर्ती के लिए 5840861अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन किया था।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। आरआरबी नॉन- टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी (ग्रेजुएट) पदों के लिए सीबीटी-1 एग्जाम का आयोजन 5 जून से 24 जून 2025 तक देशभर में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर करवाया गया था। इस परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को अब रिजल्ट जारी होने का बेसब्री से इंतजार है जो इस वीक में खत्म होने का अनुमान है। हालांकि, अभी तक RRB की ओर से ऑफिशियल रिजल्ट डेट साझा नहीं की गई है, लेकिन उम्मीद है कि जल्द ही रिजल्ट से संबंधित डिटेल ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी की जाएगी।
58 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने किया था आवेदन
आपको बता दें कि आरआरबी एनटीपीसी ग्रेजुएट लेवल भर्ती के लिए 5,840,861अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन किया था। ऐसे में इन लाखों अभ्यर्थियों को रिजल्ट का इंतजार है।
आरआरबी की ओर से परीक्षा होने के बाद प्रोविजनल आंसर की 2 जुलाई को जारी की गई थी जिस पर 6 जुलाई तक ऑब्जेक्शन दर्ज करने का मौका दिया गया था। अब दर्ज ऑब्जेक्शन के निराकरण के बाद फाइनल आंसर की के आधार पर ही अभ्यर्थियों के रिजल्ट की घोषणा की जाएगी।
कहां और कैसे चेक कर पाएंगे रिजल्ट
आरआरबी एनटीपीसी ग्रेजुएट लेवल रिजल्ट ऑनलाइन माध्यम से आरआरबी चंडीगढ़ की ऑफिशियल वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर घोषित किया जायेगा। जहां से अभ्यथी लॉग इन क्रेडेंशियल दर्ज करके परिणाम की जांच कर सकेंगे। रिजल्ट चेक करने की स्टेप्स निम्नलिखित हैं-
- आरआरबी एनटीपीसी ग्रेजुएट लेवल रिजल्ट जारी होते ही उम्मीदवारों को सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर जाना होगा।
- वेबसाइट के होम पेज पर आपको रिजल्ट के एक्टिव लिंक पर क्लिक करना होगा।
- अब आपको पंजीकरण संख्या/ Registration Number, उपयोगकर्ता पासवर्ड/ User Password (Date of Birth) दर्ज करके लॉग इन करना होगा।
- इसके बाद उत्तर रिजल्ट स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा जहां से आप इसे चेक करने के साथ ही स्कोरकार्ड डाउनलोड भी कर सकेंगे।
सफल अभ्यर्थी सीबीटी 2 एग्जाम के लिए होंगे क्वालीफाई
रिजल्ट जारी होने के साथ ही आरआरबी की ओर से कैटेगरी वाइज निर्धारित कटऑफ भी जारी किया जायेगा। जो अभ्यर्थी तय कटऑफ अंक प्राप्त कर लेंगे उनको भर्ती के अगले चरण सीबीटी 2 के लिए आमंत्रित किया जायेगा।
एनटीपीसी ग्रेजुएट लेवल भर्ती के माध्यम से कुल 8113 पदों को भरा जायेगा। इसमें से पदानुसार चीफ कॉमर्शियल/ टिकट सुपरवाइजर के लिए 1736 पद, स्टेशन मास्टर के लिए 994 पद, गुड ट्रेन मैनेजर के लिए 3144 के लिए पद, जूनियर अकाउंट असिस्टेंट/ टाइपिस्ट के लिए 1507 पद और सीनियर क्लर्क/ टाइपिस्ट के लिए 732 पद आरक्षित हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।