Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    RRB NTPC Result 2025: जल्द ही जारी होगा एनटीपीसी सीबीटी-1 का रिजल्ट, ऐसे कर सकेंगे डाउनलोड

    रेलवे भर्ती बोर्ड की ओर से RRB NTPC CBT-1 2025 का रिजल्ट कभी भी जारी किया जा सकता है। जो उम्मीदवार इस भर्ती परीक्षा में शामिल हुए थे वे आधिकारिक वेबसाइट rrb.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। यह परीक्षा 05 जून से 24 जून तक आयोजित कराई गई थी।

    By Neha Singh Edited By: Neha Singh Updated: Sat, 23 Aug 2025 11:30 AM (IST)
    Hero Image
    RRB NTPC Result 2025: इस डेट को हुई थी परीक्षा।

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली: रेलवे भर्ती बोर्ड की ओर से आयोजित RRB NTPC 2025 का रिजल्ट कभी भी जारी किया जा सकता है। जो अभ्यर्थी RRB NTPC सीबीटी-1 परीक्षा में उपस्थित हुए थे, उन्हें रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है। हालांकि रिजल्ट जारी करने से संबंधित आरआरबी की ओर से फिलहाल कोई आधिकारिक अधिसूचना जारी नहीं की गई है। लेकिन तमाम मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आरआरबी एनटीपीसी सीबीटी-1 का रिजल्ट जल्द ही जारी किया जाएगा। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सभी उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि आरआरबी की ओर से एनटीपीसी का रिजल्ट कभी भी जारी किया जा सकता है, इसलिए परीक्षा में उपस्थित हुए उम्मीदवार अपने निर्धारित लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड आदि को संभालकर रखें, ताकि रिजल्ट डाउनलोड करते समय आपको कोई परेशानी न हो। साथ ही रिजल्ट आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा। उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड का उपयोग करके अपना रिजल्ट देख और डाउनलोड कर सकते हैं।

    इस दिन हुई थी परीक्षा

    आरआरबी की ओर से RRB NTPC 2025 का आयोजन देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों में किया गया था। यह परीक्षा कंप्यूटर मोड में 05 जून से 24 जून तक संचालित की गई थी। इस परीक्षा में उम्मीदवारों से 100 अंकों के 100 बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्न पूछे गए थे, जिनमें प्रत्येक सही उत्तर के लिए एक अंक और प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक-तिहाई अंक का नकारात्मक अंकन किया गया था।

    ऐसे कर सकेंगे रिजल्ट डाउनलोड

    RRB NTPC 2025 का रिजल्ट देखने और डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

    • आरआरबी एनटीपीसी सीबीटी-1 का रिजल्ट देखने और डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट rrb.gov.in पर जाकर विजिट करना होगा।
    • इसके बाद वेबसाइट के होमपेज पर "RRB NTPC Result 2025" रिजल्ट पर क्लिक करना होगा।
    • इसके बाद निर्धारित लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड को दर्ज करना होगा
    • लॉगिन करने के बाद आपकी स्क्रीन पर रिजल्ट ओपन हो जाएगा।
    • अंत में रिजल्ट देखने के बाद इसका एक प्रिंट आउट भी अवश्य निकाल लें।

    यह भी पढ़ें: IBPS SO Admit Card 2025: आईबीपीएस एसओ परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, यहां ibps.in से करें तुरंत डाउलोड