Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    RRB NTPC Final Result OUT: आरआरबी एनटीपीसी फाइनल रिजल्ट हुआ घोषित, इन स्टेप्स से चेक करें नतीजे

    By Amit YadavEdited By: Amit Yadav
    Updated: Wed, 27 Sep 2023 02:33 PM (IST)

    RRB NTPC Final Result 2023 रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड की ओर से आरआरबी एनटीपीसी का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। जिन उम्मीदवारों ने विज्ञापन संख्या CEN-01/2019 भर्ती में भाग लिया था वे ऑनलाइन माध्यम से रीजन वाइज अपने रिजल्ट की जांच कर सकते हैं। रिजल्ट पीडीएफ फॉर्मेट में घोषित किया गया है जिसमें उम्मीदवारों के रोल नंबर दर्ज हैं।

    Hero Image
    RRB NTPC Final Result हुआ घोषित, रीजन वाइज चेक कर सकते हैं परिणाम।

    RRB NTPC Final Result 2023: आरआरबी एनटीपीसी भर्ती में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर है। भारतीय रेलवे बोर्ड की ओर से आरआरबी एनटीपीसी (विज्ञापन संख्या CEN-01/2019) भर्ती का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। रिजल्ट ऑनलाइन माध्यम से आरआरबी की ऑफिशियल वेबसाइट पर घोषित किया गया है। यहां से उम्मीदवार अपने रीजन के अनुसार अपने रिजल्ट की जांच कर सकते हैं। रिजल्ट पीडीएफ फॉर्मेट में घोषित किया गया है जिसमें उम्मीदवारों के रोल नंबर दर्ज हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    RRB NTPC Final Result 2023: ऐसे चेक करें रिजल्ट

    • आरआरबी एनटीपीसी रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले रीजन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
    • वेबसाइट के होम पेज पर भर्ती रिजल्ट से संबंधित लिंक पर क्लिक करना है।
    • रिजल्ट पीडीएफ फॉर्मेट में ओपन हो जायेगा।
    • इसके बाद उम्मीदवार उस पीडीएफ को डाउनलोड कर सकते हैं और उसमें अपने रोल नंबर की जांच कर सकते हैं।

    आरआरबी की ओर से जारी नोटिफिकेशन के आधार पर अंतिम रिजल्ट मेरिट लिस्ट एग्जाम, मेडिकल परीक्षण और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के आधार पर तैयार की गयी है। भर्ती से जुड़ी विस्तृत जानकारी के लिए अभ्यर्थी रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं।

    इस भर्ती में ऐसे अभ्यर्थी जो मेडिकली रूप से अनफिट हो गए थे या किसी कारणवश दस्तावेज वेरिफिकेशन की प्रक्रिया में शामिल नहीं हो सके थे और उनको सीटें खाली रह गयी थी उन रिक्तियों को भरने के लिए नए उम्मीदवारों को बुलाया जायेगा। इसमें वे ही उम्मीदवार भाग ले सकेंगे जो दस्तावेज सत्यापन प्रक्रिया के लिए योग्य थे। 

    यह भी पढ़ें- RRC ER Kolkata Apprentice: ईस्टर्न रेलवे में अप्रेंटिसशिप पदों पर निकली बंपर भर्ती, यहां से करें अप्लाई