RRB NTPC Fee Refund 2021: शुरू हुए रेलवे एनटीपीसी परीक्षा शुल्क वापसी के लिए आवेदन, इस लिंक से करें अप्लाई
RRB NTPC Fee Refund 2021 सात चरणों में चली आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा में सम्मिलित हुए उम्मीदवार यदि परीक्षा शुल्क वापसी के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो वे अपने जोन की सम्बन्धित आरआरबी की वेबसाइट पर उपलब्ध कराये जाने वाले फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। RRB NTPC Fee Refund 2021: आरआरबी एनटीपीसी एग्जाम 2021 दे चुके उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर। देश भर के विभिन्न जोन के रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) द्वारा नॉन-टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी (एनटीपीसी) परीक्षा 2021 के लिए निर्धारित शुल्क वापसी के लिए आवेदन की प्रक्रिया आज, 11 अगस्त 2021 से शुरू कर दी गयी है। आरआरबी द्वारा एनटीपीसी परीक्षा शुल्क वापसी के लिए आवेदन हेतु लिंक विभिन्न जोन की वेबसाइट पर एक्टिव किया गया है। इस लिंक से माध्यम से उम्मीदवार फीस रिफंड के लिए आवेदन कर सकते हैं। सात चरणों में चली और हाल ही समाप्त हुई आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा में सम्मिलित हुए उम्मीदवार यदि परीक्षा शुल्क वापसी के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो वे अपने जोन की सम्बन्धित आरआरबी की वेबसाइट पर उपलब्ध कराये जाने वाले फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर पाएंगे। रेलवे ने आवेदन की आखिरी तारीख 31 अगस्त निर्धारित की है।
रेलवे एनटीपीसी परीक्षा शुल्क वापसी के लिए आवेदन लिंक
उम्मीदवारों को भरना होगा बैंक खाते का विवरण
रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा जारी अपडेट के अनुसार, “जो भी उम्मीदवार आरआरबी एनटीपीसी सीबीटी-1 परीक्षा में सम्मिलित हुए थे उन्हें सलाह दी जाती है कि वे परीक्षा शुल्क वापसी के लिए अपने बैंक खाते का विवरण उपलब्ध कराएं। उम्मीदवारों से यह सुनिश्चित करने का अनुरोध किया जाता है कि दर्ज किया गया बैंक खाता संख्या, नाम और IFSC कोड सही है और जमा करने से पहले इसे ध्यान से देखें। यह ध्यान दिया जाए कि जमा करने के बाद बैंक विवरण में संशोधन संभव नहीं होगा।” साथ ही, आरआरबी ने अपडेट में कहा कि बैंक खाते का विवरण ऑनलाइन भरते समय किसी भी समस्या की स्थिति में उम्मीदवारों की सहायता के लिए अप्लीकेशन विंडो पर एक हेल्प-मेन्यू भी एक्टिव किया जाएगा।
परीक्षा शुल्क 400 रुपये की वापसी
बता दें कि रेलवे भर्ती बोर्ड ने वर्ष 2019 की शुरूआत में ग्रुप सी के 35,277 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना (सं. सीईएन 01/2019) जारी की थी। इन पदों के लिए आवेदन किये लाखों उम्मीदवारों के लिए कंप्यूटर आधारित परीक्षा सात चरणों में आयोजित की गयी। सातवां चरण 31 जुलाई 2021 को समाप्त हुआ था। आवेदन के समय उम्मीदवारों से 500 रुपये का परीक्षा शुल्क लिया गया था। हालांकि, आरआरबी द्वारा पहले चरण की परीक्षा के बाद 400 रुपये की वापसी की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।