Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    RRB NTPC Exam Date 2025: आरआरबी एनटीपीसी सीबीटी-1 एग्जाम शेड्यूल जल्द हो सकता है जारी, 1.2 करोड़ अभ्यर्थी लेंगे परीक्षा में भाग

    Updated: Tue, 06 May 2025 04:03 PM (IST)

    आरआरबी की ओर से एनटीपीसी सीबीटी 1 एग्जाम शेड्यूल की घोषणा जल्द ही की जा सकती है। आपको बता दें कि 11558 पदों पर भर्ती के लिए 1 करोड़ 21 लाख से अधिक युवाओं ने आवेदन किया है। पहले चरण के एग्जाम में किये गए प्रदर्शन के आधार पर कुल पदों के सापेक्ष 15 गुणा अभ्यर्थियों को सीबीटी 2 एग्जाम में भाग लेने के लिए क्वालीफाई माना जायेगा।

    Hero Image
    RRB NTPC Exam Date 2025 जल्द होंगी घोषित।

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। आरआरबी एनटीपीसी यूजी एवं ग्रेजुएशन भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर है। रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) की ओर सेसीबीटी 1 एग्जाम का आयोजन मई/ जून 2025 में आयोजित होने की संभावना है। ऐसे में आरआरबी की ओर से NTPC CBT 1 Exam Schedule कभी भी जारी किया जा सकता है। आरआरबी की ओर से एग्जाम डेट की जानकारी रेल भर्ती बोर्ड चंडीगढ़ की ऑफिशियल वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर नोटिफिकेशन जारी कर साझा की जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1.21 करोड़ अभ्यर्थियों ने लिया है भाग

    आपको बता दें कि इस भर्ती के माध्यम से कुल 11558 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसमें से अंडर ग्रेजुएट पोस्ट के तहत कुल 3445 एवं ग्रेजुएट पोस्ट के अंतर्गत 8113 पदों पर भर्ती की जाएगी। 11558 पदों की भर्ती के लिए 1.21 करोड़ युवाओं ने आवेदन किया है। ऐसे में अभ्यर्थी अपनी तैयारियों को और तेज कर दें क्योंकि इस भर्ती के लिए कॉम्पिटिशन तगड़ा है।

    एडमिट कार्ड एवं एग्जाम सिटी स्लिप पर ये है डिटेल

    सभी आवेदनकर्ताओं को बता दें कि परीक्षा तिथि से 10 दिन पूर्व एग्जाम सिटी इंटीमेशन स्लिप जारी कर दी जाएगी। इससे छात्र अपने परीक्षा शहर की डिटेल हासिल कर पाएंगे। एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड परीक्षा तिथि से 4 दिन पूर्व डाउनलोड के लिए उपलब्ध करवाए जायेंगे। सभी अभ्यर्थी अपना प्रवेश पत्र जारी होने के बाद केवल ऑफिशियल वेबसाइट से ऑनलाइन डाउनलोड कर सकेंगे, किसी भी अभ्यर्थी को ऑफलाइन डाक या अन्य माध्यम से प्रवेश पत्र नहीं भेजा जायेगा।

    परीक्षा पैटर्न

    आरआरबी एनटीपीसी सीबीटी-1 एग्जाम में मल्टीपल चॉइस के कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे। पेपर में जनरल अवेयरनेस विषय से 40, मैथमेटिक्स से 30 और जनरल इंटेलिजेंस एवं रीजनिंग विषय से 30 सवाल पूछे जायेंगे। प्रश्न पत्र हल करने के लिए उम्मीदवारों को डेढ़ घंटा यानी कि 90 मिनट का समय दिया जायेगा।

    इस परीक्षा में माइनस मार्किंग भी की जाएगी। ऐसे में अगर आपको किसी प्रश्न का उत्तर नहीं मालूम है तो तुक्का लगाने से बचें। प्रत्येक गलत उत्तर देने पर 1/3 अंक की कटौती की जाएगी।

    सभी अभ्यर्थी ध्यान रखें कि पहले चरण की परीक्षा (CBT 1) में सफलता प्राप्त करने वाले स्टूडेंट्स ही अगले चरण के एग्जाम (CBT 2) में भाग लेने के लिए क्वालीफाई माने जायेंगे। सीबीटी एग्जाम के आधार पर भर्ती पदों से 15 गुणा अभ्यर्थियों को CBT-2 एग्जाम के लिए क्वालीफाई माना जायेगा।

    यह भी पढ़ें- Bank of Baroda Recruitment 2025: बैंक ऑफ बड़ौदा में चपरासी के पदों पर सरकारी नौकरी पाने का मौका, 10th पास कर सकते हैं अप्लाई

    comedy show banner
    comedy show banner