Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    RRB NTPC CBT 2 Exam Dates: आरआरबी एनटीपीसी सीबीटी लेवल 2, 3, 5 परीक्षा तिथि घोषित, जानें कब होगा एग्जाम

    By Nandini DubeyEdited By:
    Updated: Sat, 14 May 2022 10:08 AM (IST)

    RRB NTPC CBT 2 Exam Datesउम्मीदवार ध्यान दें किआधिकारिक नोटिस में उल्लेख किया गया है कि यह सीबीटी परीक्षा तिथि अस्थायी है। जल्द ही पूरे कार्यक्रम की ...और पढ़ें

    Hero Image
    RRB NTPC CBT 2 Exam Dates: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (Railway Recruitment Board, RRB) ने एक महत्वपूर्ण घोषणा की है

    नई दिल्ली, एजुकेशन डेस्क। RRB NTPC CBT 2 Exam Dates: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (Railway Recruitment Board, RRB) ने एक महत्वपूर्ण घोषणा की है। इसके अनुसार, बोर्ड ने एनटीपीसी भर्ती सीबीटी 2 के लेवल 2, 3 और 5 परीक्षा तिथियों की घोषणा कर दी है। यह एग्जाम 12 जून से शुरू होगा। हालांकि फिलहाल अभ्यर्थी इस बात का ध्यान रखें कि यह डेट केवल अस्थायी है। इसका मतलब है कि यह परीक्षा तिथि में परिर्वतन भी हो सकता है। वहीं एग्जाम डिटेल्ड का नोटिफिकेशन जल्द जारी किया जाएगा। ऐसे में जो भी उम्मीदवार लेवल दो, तीन और पांच में हिस्सा लेने वाले हैं, उन्हें सलाह दी जाती है कि वे आधिकारिक वेबसाइट - rrbcdg.gov.in पर विजिट करतें रहें, जिससे उन्हें ताजा जानकारी मिल सके। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये हैं महत्वपूर्ण तिथियां

    आरआरबी एनटीपीसी सीबीटी 2 लेवल 2,3 और 5 परीक्षा- 12, जून 2022 (अस्थायी)

    आरआरबी एनटीपीसी एडमिट कार्ड 2022 (सीबीटी 2) परीक्षा की तारीख से चार से पांच दिन पहले जारी होने की संभावना

    उम्मीदवार ध्यान दें कि, आधिकारिक नोटिस में उल्लेख किया गया है कि, यह सीबीटी परीक्षा तिथि अस्थायी है। वहीं समय आने पर पूरे कार्यक्रम की घोषणा कर दी जाएगी। वहीं इससे पहले, आरआरबी एनटीपीसी सीबीटी 2 परीक्षा लेवल 4 और 6 के लिए 9 और 10 मई, 2022 को आयोजित की गई थी। इसके साथ ही आरआरबी एनटीपीसी 2022 सीबीटी 1 का परिणाम आधिकारिक आरआरबी क्षेत्रीय वेबसाइटों पर 30 मार्च से 1 अप्रैल, 2022 तक घोषित किया गया था।

    इस दिन जारी होगा एडमिट कार्ड 

    रेलवे भर्ती बोर्ड परीक्षा से कम से कम एक सप्ताह पहले लेवल 2, 3 और 5 के लिए आरआरबी एनटीपीसी एडमिट कार्ड 2022 जारी करेगा। सीबीटी 1 में सफलतापूर्वक उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवारों को प्रवेश पत्र जारी किया जाएगा। एडमिट कार्ड जारी होने के बाद उम्मीदवार अपने लॉगिन विवरण दर्ज करके आरआरबी एनटीपीसी सीबीटी 2 एडमिट कार्ड 2022 डाउनलोड कर सकेंगे।