Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    RRB NTPC Admit Card 2020: आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड कल होंगे जारी, पढ़ें डिटेल

    By Nandini DubeyEdited By:
    Updated: Wed, 23 Dec 2020 12:35 PM (IST)

    RRB NTPC Admit Card 2020 28 दिसंबर से शुरू होने वाली स्टेज 1 परीक्षा के लिए एग्जाम सिटी और डेट डिटेल्स पहले ही जारी किए जा चुके हैं। इसके अलावा कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) के अभ्यास के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर मॉक टेस्ट का लिंक भी एक्टिव किया गया है।

    Hero Image
    RRB NTPC Admit Card 2020: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) एनटीपीसी स्टेज 1

    RRB NTPC Admit Card 2020: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) एनटीपीसी स्टेज 1 परीक्षा, 2019 के लिए एडमिट कार्ड कल, यानी 24 दिसंबर को जारी किए जाएंगे। आरआरबी की ओर से जानकारी दी गई थी कि उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड परीक्षा तिथि से चार दिन पहले जारी किए जाएंगे। ऐसे में, पूरी संभावना है कि जिन उम्मीदवारों को 28 दिसंबर की परीक्षा में शामिल होना है, उनके एडमिट कार्ड कल जारी किए जाएंगे। एडमिट कार्ड जारी होने के बाद, आधिकारिक वेबसाइट, rrbcdg.gov.in पर विजिट कर उम्मीदवार इसे डाउनलोड कर सकेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    28 दिसंबर से शुरू होने वाली स्टेज 1 परीक्षा के लिए एग्जाम सिटी और डेट डिटेल्स पहले ही जारी किए जा चुके हैं। इसके अलावा, कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) के अभ्यास के लिए, ऑफिशियल वेबसाइट पर मॉक टेस्ट का लिंक भी एक्टिव किया गया है। बता दें कि पहले फेज की कंप्यूटर आधारित परीक्षा का आयोजन 28 दिसंबर, 2020 से 13 जनवरी, 2021 तक किया जाना है। आरआरबी द्वारा एडमिट कार्ड के साथ ही परीक्षा में हिस्सा लेने वाले उम्‍मीदवारों के लिए मुफ्त ट्रैवल पास भी जारी किए जाएंगे। उम्‍मीदवारों को परीक्षा देने के लिए अपने शहर से बाहर भी जाना-आना पड़ सकता है। इसके लिए उम्‍मीदवार मुफ्त ट्रैवल पास का लाभ उठा सकते हैं। हालांकि, ट्रैवल पास केवल आरक्षित श्रेणी के उम्‍मीदवारों के लिए ही जारी होगा और केवल वैसे उम्मीदवारों को मिलेगा, जिन्‍होंने आवेदन फॉर्म भरते समय इस सुविधा की मांग की थी। उम्मीदवारों को ध्यान रखना होगा कि बिना एडमिट कार्ड के ट्रैवल पास मान्य नहीं होगा।

    ये होगी गाइडलाइन्स

    सभी उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र में साधारण फेस मास्क पहन कर जाना होगा। डिजाइनर या मानक के विपरीत मास्क पहनकर परीक्षा देने पर रोक होगी। केंद्र में प्रवेश के दौरान और चेकिंग के समय फेस मास्क हटाना होगा। परीक्षा केंद्र पर उम्मीदवारों को पहनने के लिए मास्क दिए जाएंगे। सभी उम्मीदवारों को सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखनी होगी। एक-दूसरे उम्मीदवारों के बीच छह फीट की दूरी सुनिश्चित होगी। परीक्षा केंद्र पर उम्मीदवारों का टेम्पेरेचर चेक किया जाएगा। निर्धारित सीमा से अधिक टेम्पेरेचर होने पर प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। ऐसे उम्मीदवारों के लिए किसी अन्य दिन परीक्षा आयोजित की जाएगी।