Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    RRB Group D Admit Card: एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड

    By Arti YadavEdited By:
    Updated: Mon, 08 Oct 2018 12:36 PM (IST)

    रेलवे ने 11 अक्टूबर को आयोजित होने जा रही आरआरबी ग्रुप डी भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं।

    RRB Group D Admit Card: एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड

    नई दिल्ली (जेएनएन)। आरआरबी ग्रुप डी परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी होने का सिलसिला जारी है। रेलवे ने 11 अक्टूबर को आयोजित होने जा रही आरआरबी ग्रुप डी भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड रेलवे की वेबसाइट indianrailways.gov.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। इससे पहले 29 सितंबर को रेलवे ने 3 अक्टूबर को आयोजित होने जा रही भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी किए थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    RRB Group D ग्रुप के 63000 पदों के लिए 1 करोड़ 90 लाख उम्मीदवार परीक्षा दे रहे हैं। ये परीक्षाएं (सीबीटी- कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट) 17 सितंबर से शुरू हो चुकी हैं। उम्मीदवार अपने एडमिट कार्ड रेलवे भर्ती बोर्ड की वेबसाइट से डाउनलोड से कर सकते हैं।

    इस बीच रेलवे ने 16 अक्टूबर के बाद का ग्रुप डी भर्ती परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया। लेकिन अभी भी ये पूरा जारी नहीं किया गया है। 17 अक्टूबर से 26 अक्टूबर तक की परीक्षा तिथियों, शहर और शिफ्ट की डिटेल्स जारी की गई हैं। 27 और 28 अक्टूबर को परीक्षा नहीं होगी। 29 अक्टूबर को और उसके बाद किस उम्मीदवार की परीक्षा किस दिन होगी, इसकी जानकारी 18 अक्टूबर को दी जाएगी।

    ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

    • सबसे पहले indianrailways.gov.in की वेबसाइट पर जाएं। होम पेज पर दिए गए Click here to Download E-Call Letter के लिंक पर क्लिक करें।
    • अपना यूजर आइडी और जन्मतिथि डालें।
    • लॉग-इन करने के बाद आपका एडमिट कार्ड आपके सामने आ जाएगा। इसका प्रिंट आउट ले लें।