Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    RRB ALP CBT 2 City Slip 2025: आरआरबी एएलपी सीबीटी-2 एग्जाम सिटी स्लिप जारी, इन स्टेप्स से करें डाउनलोड, एडमिट कार्ड इस दिन होंगे उपलब्ध

    Updated: Mon, 10 Mar 2025 10:46 AM (IST)

    आरआरबी की ओर से असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती सीबीटी 2 एग्जाम के लिए सिटी स्लिप (RRB ALP CBT 2 City Intimation Slip 2025) डाउनलोड के लिए उपलब्ध करवा दी गई है। दूसरे चरण की परीक्षा के लिए क्वालीफाई करने वाले अभ्यर्थी तुरंत ही अपने जोन की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर सिटी स्लिप डाउनलोड कर सकते हैं। एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड परीक्षा से 4 दिन पूर्व जारी होंगे।

    Hero Image
    RRB ALP CBT 2 Exam City Intimation Slip जारी।

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) की ओर से CEN 1/ 2024 (सहायक लोको पायलट) भर्ती CBT-2 परीक्षा के लिए एग्जाम सिटी इंटीमेशन स्लिप जारी कर दी गई है। परीक्षा में भाग लेने जा रहे अभ्यर्थी तुरंत ही अपने रेलवे जोन की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर एग्जाम सिटी स्लिप डाउनलोड कर सकते हैं। सिटी स्लिप के माध्यम से अभ्यर्थी अभी से अपने परीक्षा शहर की जानकारी हासिल कर सकते हैं और उसी के अनुसार अपनी पूर्व यात्रा की तैयारी कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन डेट्स में होनी है परीक्षा

    आरआरबी की ओर से जारी की गई नोटिफिकेशन के अनुसार असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती के लिए सीबीटी 2 एग्जाम का आयोजन 19 एवं 20 मार्च 2025 को देशभर में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर करवाया जायेगा।

    एग्जाम सिटी स्लिप डाउनलोड करने की स्टेप्स

    • आरआरबी जेई एग्जाम सिटी स्लिप डाउनलोड करने के लिए सर्वप्रथम ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करें।
    • वेबसाइट के होम पेज पर एग्जाम सिटी स्लिप लिंक पर क्लिक करें।
    • अब आपको लॉग इन डिटेल दर्ज करके सबमिट करनी है।
    • जानकारी सबमिट होते ही सिटी स्लिप स्क्रीन पर ओपन हो जायेगी जहां से आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं।

    RRB ALP Exam City Intimation Slip link 

    एडमिट कार्ड 15 मार्च को हो सकते हैं जारी

    एग्जाम में शामिल होने जा रहे अभ्यर्थियों के लिए एडमिट कार्ड एग्जाम तिथि से 4 दिन पूर्व 15 मार्च को डाउनलोड के लिए उपलब्ध करवा दिए जाएंगे। प्रवेश पत्र जारी होते ही अभ्यर्थी लॉग इन डिटेल दर्ज करके इसे डाउनलोड कर पाएंगे। जब भी अभ्यर्थी एग्जाम में भाग लेने जाएं तो एडमिट कार्ड केंद्र पर अनिवार्य रूप से साथ लेकर जाएं, बिना प्रवेश पत्र एवं पहचान पत्र के बिना आपको परीक्षा केंद्र पर एंट्री नहीं दी जाएगी।

    अभ्यर्थी ध्यान रखे कि एग्जाम सिटी स्लिप का उपयोग एडमिट कार्ड के रूप में नहीं किया जा सकता है। सिटी स्लिप केवल परीक्षा केंद्र की जानकारी प्राप्त करने के लिए है।

    चयन प्रक्रिया

    इस भर्ती में पास होने के लिए पहले सीबीटी 1 एवं इसके बाद सीबीटी 2 एग्जाम में निर्धारित अंक प्राप्त करने होंगे। सीबीटी 2 एग्जाम में तय कटऑफ पाने वाले अभ्यर्थी कंप्यूटर बेस्ड एप्टीट्यूड टेस्ट (CBAT), दस्तावेज सत्यापन (DV), मेडिकल एग्जामिनेशन (ME) से होकर गुजरना होगा। सभी चरणों के आधार पर उम्मीदवारों की फाइनल लिस्ट तैयार की जाएगी। जिन अभ्यर्थियों का नाम अंतिम लिस्ट में होगा उन्हें रिक्त पदों पर नियुक्ति प्रदान की जाएगी।

    यह भी पढ़ें- DFCCIL Recruitment 2025: डीएफसीसीआईएल एमटीएस, जूनियर मैनेजर व अन्य पदों के लिए एप्लीकेशन डेट एक्सटेंड, जल्द कर लें अप्लाई