RPSC School Lecturer Answer Key 2022: इन विषयों के लिए आरपीएससी स्कूल लेक्चरर आंसर-की रिलीज, ऐसे करें डाउनलोड
RPSC School Lecturer Answer Key 2022 आरपीएससी स्कूल लेक्चरर आंसर-की डाउनलोड करने के बाद अगर किसी भी अभ्यर्थी को लगता है कि उनके उत्तर की जांच ठीक नहीं हुई है तो वे इसके लिए आपत्तियां दर्ज करा सकते हैं।

एजुकेशन डेस्क। RPSC School Lecturer Answer Key 2022: राजस्थान लोक सेवा आयोग (Rajasthan Public Service Commission) ने विभिन्न विषयों के लिए आयोजित हुई स्कूल लेक्चरर भर्ती परीक्षा 2022 की आंसर-की रिलीज कर दी है। आयोग ने यह उत्तकुंजी (RPSC School Lecturer Answer Key 2022) आरपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर अपलोड की है। अब ऐसे में, जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वे पोर्टल पर जरूरी डिटेल्स एंटर करके अपने उत्तरों की जांच कर सकते हैं।
आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर करें क्लिक
आरपीएससी स्कूल लेक्चरर समाजशास्त्र आंसर-की डाउनलोड करने के इस डायरेक्ट लिंक पर करें क्लिक
आरपीएससी स्कूल लेक्चरर कृषि आंसर-की डाउनलोड करने के इस डायरेक्ट लिंक पर करें क्लिक
आरपीएससी स्कूल लेक्चरर आंसर-की जिन विषयों के लिए रिलीज की गई है इनमें, कृषि, वाणिज्य, अर्थशास्त्र, भूगोल, इतिहास, गृह विज्ञान, समाजशास्त्र विषय सहित अन्य शामिल हैं। आसंर-की डाउनलोड करने के बाद अगर किसी भी अभ्यर्थी को लगता है कि उनके उत्तर की जांच ठीक नहीं हुई है तो वे इसके लिए आपत्तियां दर्ज करा सकते हैं।
RPSC School Lecturer Answer Key 2022: How to check: आरपीएससी स्कूल लेक्चरर भर्ती परीक्षा 2022 की आसंर-की डाउनलोड करने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स
आरपीएससी स्कूल लेक्चरर भर्ती परीक्षा 2022 की आंसर-की को डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवार आरपीएससी की आधिकारिक साइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाएं। इसके बाद होम पेज पर उपलब्ध आरपीएससी स्कूल व्याख्याता उत्तर कुंजी 2022 लिंक पर क्लिक करें। अब एक नई पीडीएफ फाइल खुलेगी जहां उम्मीदवार उत्तर कुंजी की जांच कर सकते हैं। इसके बाद उत्तर कुंजी डाउनलोड करें और आगे की जरूरत के लिए उसी की एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।
26 दिसंबर तक दर्ज कराएं आपत्ति
इसके लिए अभ्यर्थियों को 24 दिसंबर से 26 दिसंबर, 2022 तक का मौका दिया गया हैं। आपत्ति के लिए विंडो 26 दिसंबर, 2022 को 12 बजे तक खुली रहेंगी। प्रत्येक प्रश्न के लिए आपत्ति शुल्क 100 रुपये है। उत्तर कुंजी डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार नीचे दिए गए इन आसान स्टेप्स का पालन कर सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।