Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    RPSC: पीआरओ एवं सहायक आचार्य पदों पर साक्षात्कार के लिए सफल अभ्यर्थियों की लिस्ट जारी, पढ़ें डिटेल

    Updated: Wed, 09 Jul 2025 04:33 PM (IST)

    राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन (RPSC) की ओर से जनसंपर्क अधिकारी परीक्षा 2024 और सहायक आचार्य संवीक्षा परीक्षा 2021 के साक्षात्कार के लिए सफल अभ्यर्थियों की सूची जारी कर दी गई है। आयोग सचिव की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक इन पदों के लिए परीक्षा का आयोजन क्रमशः 17 मई 2025 एवं 25 अगस्त 2022 को किया गया था।

    Hero Image
    RPSC ने PRO एवं Assistant Professor भर्ती इंटरव्यू के लिए सफल अभ्यर्थियों की लिस्ट की जारी।

    अजमेर, 9 जुलाई। राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा जनसंपर्क अधिकारी (सूचना एवं जनसंपर्क विभाग) परीक्षा 2024 के अंतर्गत 18 अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए पूर्णतः अस्थाई रूप से सफल घोषित किया गया है। इस संबंध में विस्तृत सूचना आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आयोग सचिव ने साझा की डिटेल

    आयोग सचिव ने बताया कि उक्त पदों के लिए परीक्षा का आयोजन 17 मई 2025 को किया गया था। परीक्षा के परिणाम स्वरूप साक्षात्कार के लिए सफल घोषित अभ्यर्थियों की पात्रता जांच एवं दस्तावेज सत्यापन का कार्य काउंसिलिंग के माध्यम से किया जाएगा। अभ्यर्थियों की पात्रता जांच विज्ञापन की शर्तों व नियमों के अनुसार की जाएगी। पात्रता की समस्त शर्तें नियमानुसार पूर्ण नहीं करने वाले अभ्यर्थियों की पात्रता रद्द कर दी जाएगी तथा पात्र पाए गए अभ्यर्थियों को ही साक्षात्कार के लिए सम्मिलित किया जाएगा। काउंसिलिंग के विस्तृत कार्यक्रम के संबंध में आयोग की वेबसाइट एवं अन्य माध्यम से यथा समय सूचित कर दिया जाएगा।

    सहायक आचार्य संवीक्षा परीक्षा 2021 के साक्षात्कार के लिए सफल अभ्यर्थियों की सूची भी उपलब्ध

    राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा सहायक आचार्य (चिकित्सा शिक्षा विभाग ) संवीक्षा परीक्षा 2021 के अंतर्गत यूरोलॉजी (सुपर स्पेशियलिटी) के 7 तथा रेडियोथेरेपी (ब्रॉड स्पेशियलिटी) के 6 अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए सफल घोषित किया गया है। इस संबंध में विस्तृत सूचना आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है।

    आयोग सचिव ने बताया कि उक्त पदों के लिए संवीक्षा परीक्षा का आयोजन 25 अगस्त 2022 को किया गया था। परीक्षा अंतर्गत पात्रता जांच के लिए विचारित सूचियां 19 तथा 24 दिसंबर 2024 को जारी की गई थी। विचारित सूची में सम्मिलित अभ्यर्थियों की पात्रता जांच उपरांत अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए सफल घोषित किया गया है। साक्षात्कार की तिथि के संबंध में अभ्यर्थियों को यथा समय अवगत करवा दिया जाएगा।

    यह भी पढ़ें- DSSSB Recruitment 2025: दिल्ली जेल वार्डर, PGT समेत अन्य पदों पर आवेदन स्टार्ट, इस तरीके से स्वयं कर सकते हैं अप्लाई

    comedy show banner
    comedy show banner