RPSC RAS Mains Result 2021: आरपीएससी आरएएस मेंस रिजल्ट जारी, rpsc.rajasthan.gov.in पर देखें नतीजे
RPSC RAS Mains Result 2021 राजस्थान लोक सेवा आयोग (Rajasthan Public Service Commission) आरएएस मेंस परीक्षा के माध्यम से कुल 988 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी जिसमें से 363 पद राजस्थान राज्य सेवाओं के लिए और 625 पद अधीनस्थ सेवाओं के लिए हैं।

नई दिल्ली, एजुकेशन डेस्क। RPSC RAS Mains Result 2021: आरपीएससी आरएएस मेंस रिजल्ट (RPSC RAS Mains Result 2021) जारी हो चुका है। राजस्थान लोक सेवा आयोग (Rajasthan Public Service Commission) ने आरपीएससी आरएएस मेंस परिणाम 2021 आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर रिलीज किया है। अब ऐसे में, जो भी कैंडिडेट्स राजस्थान स्टेट एंड सबऑर्डिनेट सर्विस कंबाइंड कॉम्पिटिटिव मेंस एग्जाम (Rajasthan State & Subordinate Services Combined Competitive, Mains Examination, 2021) में शामिल हुए थे, वे अब पोर्टल पर लॉगइन करके अपना स्कोर देख सकते हैं। नतीजे देखने के लिए कैंडिडेट्स नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को भी फॉलो कर सकते हैं।
आधिकारिक वेबसाइट पर नतीजे देखने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर करें क्लिक
RPSC RAS Mains Result 2021: How to check: आरपीएससी आरएस मेंस रिजल्ट देखने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स
आरपीएससी आरएस मेंस रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले उम्मीदवारों को आरपीएससी की आधिकारिक साइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाना होगा। इसके बाद, होम पेज पर उपलब्ध आरपीएससी आरएएस मेन्स रिजल्ट 2021 लिंक पर क्लिक करें। अब एक नई पीडीएफ फाइल खुलेगी। अब रोल नंबर जांचें और फाइल डाउनलोड करें। इसके बाद, आगे की जरूरत के लिए उसी की एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।
आरपीएससी आरएएस मेंस परीक्षा का आयोजन राज्य में विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर 20 और 21 मार्च, 2022 को आयोजित की गई थी। वहीं अब इस परीचा में सफल होने वाले उम्मीदवार पर्सनैलिटी और वाइवा टेस्ट के लिए पात्र होंगे। इस संबंध में जानकारी उम्मीदवारों को राजस्थान लोक सेवा आयोग (Rajasthan Public Service Commission) की आधिकारिक वेबसाइट पर मिलेगी। कुल 2174 उम्मीदवारों को अगले राउंड के लिए योग्य घोषित किया गया है। कैंडिडेट्स ध्यान दें कि, आयोग ने अपनी अधिसूचना में स्पष्ट किया है कि, "अगर कोई उम्मीदवार नियमों के अनुसार निर्धारित पात्रता की शर्तों को पूरा नहीं करता है, तो उसकी उम्मीदवार मान्य नहीं होगी। वहीं परीक्षा से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेसबाइट पर विजिट कर सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।