RPSC JLO Recruitment 2023: राजस्थान जूनियर लीगल ऑफिसर भर्ती के लिए जल्द करें आवेदन, कल है लास्ट डेट
RPSC JLO Recruitment 2023 आरपीएससी की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक जेएलओ भर्ती 2023 के माध्यम से कुल 140 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इस पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से लॉ ग्रेजुएट डिग्री होनी चाहिए। वहीं उम्मीदवारों को राजस्थानी संस्कृति से भी परिचित होना चाहिए। इसके अलावा देवनागरी लिपि में लिखी हिंदी पर अच्छी पकड़ होनी चाहिए।

एजुकेशन डेस्क। RPSC JLO recruitment 2023: राजस्थान जूनियर लीगल ऑफिसर भर्ती के लिए अप्लाई करना है तो फटाफट कर दें। राजस्थान लोक सेवा आयोग ( Rajasthan Public Service Commission, RPSC) की ओर से कल, 10 अगस्त, 2023 को इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया समाप्त हो रही है। अब ऐसे में, जो भी उम्मीदवार इस वैकेंसी के लि योग्य हैं और इच्छुक भी हैं वे फटाफट अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन करने पहले सभी उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट https://rpsc.rajasthan.gov.in/advertisements पर जाकर सूचना प्राप्त कर सकते हैं।
आरपीएससी की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, जेएलओ भर्ती 2023 के माध्यम से कुल 140 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इस पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से लॉ ग्रेजुएट डिग्री होनी चाहिए। वहीं, उम्मीदवारों को राजस्थानी संस्कृति से भी परिचित होना चाहिए। इसके अलावा, देवनागरी लिपि में लिखी हिंदी पर अच्छी पकड़ होनी चाहिए। एजुकेशन क्वालिफिकेशन से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना चाहिए।
RPSC JLO recruitment 2023: राजस्थान जूनियर लीगल ऑफिसर भर्ती के ये मांगी है आयु सीमा
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष होनी चाहिए। हालांकि, एससी, एसटी, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस श्रेणियों के पुरुष आवेदकों को 5 साल की छूट एज लिमिट में दी जाएगी। वहीं, जबकि एससी, एसटी, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस श्रेणियों की महिला उम्मीदवारों को 10 साल की छूट मिलती है। इसी तरह, सामान्य वर्ग की महिला उम्मीदवारों को आयु में 5 साल की छूट की जाएगी।
RPSC JUNIOR LEGAL OFFICER RECRUITMENT 2023: राजस्थान जूनियर लीगल भर्ती के लिए ऐसे करें आवेदन
सबसे पहले उम्मीदवारों को राजस्थान लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट //rpsc.rajasthan.gov.inपर जाना होगा। इसके बाद होमपेज पर प्रदर्शित आरपीएससी जेएलओ भर्ती लिंक पर क्लिक करें। अब आधिकारिक डैशबोर्ड पर राजस्थान जेएलओ भर्ती 2023 आवेदन पत्र चेक करें। इसके बाद SSO पोर्टल पर जाएं। अब जेएलओ भर्ती के लिए पंजीकरण करें और दिए गए मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी का उपयोग करके लॉग इन करें। अब व्यक्तिगत जानकारी, पता और अन्य आवश्यक विवरण दर्ज करके फॉर्म पूरा करें। सबमिट करने से पहले फॉर्म की को क्रास चेक करें। इसके बाद अंत में एक लेटेस्ट फोटो और सिग्नेचर अपलाेड करें। अब फॉर्म जमा करें और भुगतान सत्यापन बटन पर क्लिक करके ऑनलाइन भुगतान करें। इसके बाद उसका प्रिंटआउट लेकर भविष्य के लिए रख लें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।