RPSC JLO Interview Date 2024: 27 फरवरी से शुरू होंगे राजस्थान जूनियर लीगल ऑफिसर भर्ती के लिए इंटरव्यू
आधिकारिक सूचना में यह भी कहा है कि इस राउंड में शामिल होने वाले योग्य कैंडिडेट्स को सलाह दी जाती है कि वे सभी मूल शैक्षणिक दस्तावेज और अन्य प्रमाण्पत्र लेकर आएं। इसके साथ ही सभी डॉक्यूमेंट्स की फोटोकॉपी भी जरूर लेकर जाएं जिन अभ्यर्थियों कोई भी डॉक्यूमेंट्स पूरा नहीं पाया जाता है तो उन्हें इंटरव्यू में शामिल होने का मौका नहीं दिया जाएगा।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। राजस्थान जूनियर लीगल ऑफिसर भर्ती के लिए आयोजित होने वाले साक्षात्कार की तिथि का एलान हो गया है। इसके मुताबिक, इन पदों के लिए पहले फेज का इंटरव्यू राउंड 27 फरवरी, 2024 से शुरू होगा। राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) की ओर से इस संबंध में आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर नोटिफिकेशन भी जारी किया गया है। इसके मुताबिक, JLO पद पर भर्ती के होने वाले पहले चरण के लिए साक्षात्कार 27 फरवरी, 2024 से शुरू होकर 29 फरवरी, 2024 तक चलेगा।
(Image-freepik)
आधिकारिक सूचना में यह भी कहा है कि, इस राउंड में शामिल होने वाले योग्य कैंडिडेट्स को सलाह दी जाती है कि वे सभी मूल शैक्षणिक दस्तावेज और अन्य प्रमाण्पत्र लेकर आएं। इसके साथ ही, सभी डॉक्यूमेंट्स की फोटोकॉपी भी जरूर लेकर जाएं, जिन अभ्यर्थियों कोई भी डॉक्यूमेंट्स पूरा नहीं पाया जाता है तो उन्हें इंटरव्यू में शामिल होने का मौका नहीं दिया जाएगा। इसके साथ ही साक्षात्कार के लिए एडमिट कार्ड उचित समय पर आधिकारिक वेबसाइट पर रिलीज कर दिए जाएंगे। उम्मीदवारों को यह भी सलाह दी जाती है कि वे डिटेल्ड एप्लीकेशन फाॅर्म आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर लें और उसे इंटरव्यू के समय जरूर साथ लेकर आएं।
आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर करें क्लिक
इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके पढ़ें आधिकारिक सूचना
RPSC JLO Interview Date 2024: राजस्थान जूनियर लीगल ऑफिसर भर्ती इंटरव्यू डेट नोटिफिकेशन ऐसे करें डाउनलोड
सबसे पहले उम्मीदवारों को राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) की आधिकारिक वेबसाइट -https://rpsc.rajasthan.gov.in पर जाना होगा। अब होम पेज पर जूनियर लीगल ऑफिसर परीक्षा-2023 के लिए साक्षात्कार तिथि (प्रथम चरण) के संबंध में लिंक पर क्लिक करें। आपको आवश्यक साक्षात्कार कार्यक्रम की पीडीएफ एक नई विंडो में मिल जाएगी। इसमे डेट्स चेक करें और भविष्य के संदर्भ के लिए इसे डाउनलोड करें और सहेजें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।