Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    RPSC भर्ती परीक्षाओं में अब होगा बायोमेट्रिक सत्यापन, सरकार ने दी मंजूरी, डमी कैंडिडेट पर लगेगा अंकुश

    Updated: Fri, 29 Nov 2024 04:23 PM (IST)

    राजस्थान भर्ती परीक्षाओं में अब उम्मीदवारों का बायोमेट्रिक सत्यापन कराया जाएगा। इस संबंध में कार्मिक विभाग की ओर से आयोग को मंजूरी मिल गई है। बता दें कि आयोग की ओर से आयोजित होने वाली पिछली कई परीक्षाओं में अनियमतिताओं के मामले सामने आए थे। वहीं अब आयोग की ओर से उठाए गए इस कदम से धांधली को रोकने में मदद मिलेगी।

    Hero Image
    RPSC Exam 2024: राजस्थान में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर है।

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। राजस्थान में प्रतियोगी परीक्षाओं में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए अहम सूचना है। राजस्थान लोक सेवा आयोग अब रिक्रूटमेंट एग्जाम में कैंडडिडेट्स का बायोमेट्रिक से सत्यापन कराएगा। इसके लिए आयोग को कार्मिक विभाग की ओर से अनुमति मिल गई है। इसके बाद इसके बाद आयोग की ओर से आयोजित होने वाली भर्ती परीक्षाओं में दोहरे आवेदन करने वाले और डमी कैंडिडेट पर रोक लगाई जा सकेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कार्मिक विभाग की ओर से हाल ही में जारी की गई अधिसूचना के अनुसार आयोग अभ्यर्थियों के द्वारा किए जाने वाले दोहरे आवेदनों, आवेदन पत्र के साथ, अभ्यर्थियों के सत्यापन, जालसाजी एवं डमी कैंडिडेट की रोकथाम के लिए आधार सत्यापन प्रणाली का उपयोग कर सकेगा। इससे पूर्व माह सितंबर 2024 में भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा भी आधार कार्ड के माध्यम से अभ्यर्थियों का बायो मैट्रिक सत्यापन करने की अनुमति आयोग को प्राप्त हो गई थी। आयोग की ओर से उठाए गए इस कदम से परीक्षाओं में फर्जी तरीके से शामिल होने वाले अभ्यर्थियों पर लगाम लग सकेगी। 

    RPSC Recruitment Exam 2025: आवेदन से लेकर नियुक्ति तक प्रत्येक चरण में सत्यापन

    आयोग सचिव ने बताया कि आयोग द्वारा भर्ती प्रक्रिया के विभिन्न चरण जो कि इस प्रकार हैं- ऑनलाइन आवेदन जांच, साक्षात्कार, काउंसलिंग, दस्तावेज सत्यापन, लिखित परीक्षा व नियुक्ति में अभ्यर्थी की पहचान का सत्यापन इसके माध्यम से किया जा सकेगा। डमी अभ्यर्थियों के प्रकरणों को देखते हुए आधार बायोमैट्रिक सत्यापन आयोग की विश्वसनीयता तथा कार्य प्रणाली में मील का पत्थर सिद्ध होगा। 

    RPSC AO recruitment 2024: राजस्थान एग्रीकल्चर ऑफिसर भर्ती के लिए इस तारीख तक करें आवेदन 

    राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने एग्रीकल्चर ऑफिसर के पदों पर ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आवेदन विंडो फिर से ओपन कर दी है। विज्ञापन संख्या No.17/2023-24 के तहत होने वाली इस वैकेंसी के लिए उम्मीदवार अब 13 दिसंबर, 2024 तक आवेदन कर सकते हैं। अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट्स को आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। साथ ही निर्धारित शुल्क भी जमा करना होगा। बिना फीस जमा किए आवेदन पत्र को स्वीकार नहीं किया जाएगा। इसलिए कैंडिडेट्स को इस बात का ध्यान रखना बेहद जरूरी है। इस वैकेंसी के लिए आवेदन करने वाले सामान्य/अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 600 रुपये का परीक्षा शुल्क देना होगा। वहीं, एससी/एसटी/ओबीसी/पीडब्ल्यूबीडी और अन्य आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 400 रुपये का भुगतान करना होगा।

    यह भी पढ़ें: RPSC: राजस्थान में सब-इंस्पेक्टर टेलिकॉम पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी, आवेदन 28 नवंबर से होंगे शुरू