RPSC Recruitment 2025: राजस्थान प्राध्यापक एवं कोच भर्ती परीक्षा तिथियों में बदलाव, अब 6 जुलाई तक होगा एग्जाम, UGC NET के चलते हुआ बदलाव
राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन की ओर से यूजीसी नेट एग्जाम की डेट से टकराव के चलते राजस्थान प्राध्यापक एवं कोच भर्ती 2024 (RPSC Professor and Coach Recruitment) की डेट्स में बदलाव किया गया है। आरपीएससी की ओर से दी गई डिटेल के मुताबिक परीक्षा कार्यक्रम को दो दिन एक्सटेंड किया गया है जिसके चलते अब परीक्षाएं 6 जुलाई तक आयोजित होंगी।
RPSC: राजस्थान प्राध्यापक एवं कोच भर्ती परीक्षा में हुआ बदलाव।
अजमेर। राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित प्राध्यापक एवं कोच प्रतियोगी परीक्षा 2024 अब 6 जुलाई को संपन्न होगी। राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा परीक्षा कार्यक्रम में आंशिक संशोधन करते हुए परीक्षा कार्यक्रम को 2 दिन एक्सटेंड कर दिया गया है। आयोग सचिव ने बताया कि आयोग द्वारा तीन विषयों में यूजीसी नेट परीक्षा के आरपीएससी की परीक्षाओं से क्लेशिंग के चलते संस्कृत, राजनीति विज्ञान तथा समाजशास्त्र विषय के अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा कार्यक्रम को आंशिक रूप से संशोधित किया है।
अब यह रहेगा उक्त विषयों का परीक्षा कार्यक्रम
ग्रुप-ए में सम्मिलित संस्कृत विषय की परीक्षा का आयोजन 5 जुलाई 2025 को प्रातः 9 से 12 बजे तक किया जाएगा। पूर्व में इस परीक्षा का आयोजन 25 जून 2025 को किया जाना निर्धारित किया गया था। इस विषय के अभ्यर्थियों के लिए सामान्य ज्ञान प्रश्न पत्र की परीक्षा का आयोजन 23 जून 2025 को किया जा चुका है।
ग्रुप-बी में सम्मिलित समाजशास्त्र विषय की परीक्षा का आयोजन 5 जुलाई 2025 को दोपहर 2:30 से 5:30 बजे तक किया जाएगा। पूर्व में इस परीक्षा का आयोजन 29 जून 2025 को किया जाना निर्धारित किया गया था। इस विषय के अभ्यर्थियों की सामान्य प्रश्न पत्र की परीक्षा का आयोजन पूर्व निर्धारित दिनांक 26 जून 2025 को ही किया जाएगा।
राजनीति विज्ञान विषय के अभ्यर्थियों हेतु सामान्य ज्ञान की परीक्षा का आयोजन अब 6 जुलाई 2025 को प्रातः 10 से 11:30 बजे तक किया जाएगा। पूर्व में इस विषय के अभ्यर्थियों के लिए सामान्य ज्ञान की परीक्षा का आयोजन ग्रुप-बी के अन्तर्गत 26 जून 2025 को किया जाना निर्धारित किया गया था।
राजनीति विज्ञान विषय की परीक्षा का आयोजन भी 6 जुलाई 2025 को दोपहर 2.30 से 5.30 बजे तक किया जाएगा। पूर्व में इस परीक्षा का आयोजन 26 जून 2025 को निर्धारित था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।