RPSC AE Admit Card 2018: असिस्टेंट इंजीनियर कंबाइंड कॉम्पिटेटिव एग्जाम एडमिट टिकट जारी, 22 नवंबर को होगा इंटरव्यू
RPSC AE Admit Card 2018 उम्मीदवारों ध्यान रखें कि हॉल टिकट सबसे महत्वपूर्ण दस्तावेज हैं जिन्हें उन्हें साक्षात्कार में लेकर जाना अनिवार्य होगा। आयोग ने अभ्यर्थियों कोCOVID-19 से बचाव के लिए सख्त दिशा-निर्देशों का पालन करने के निर्देश दिए हैंजैसे मास्क पहनना सामाजिक दूरी बनाए रखना सहित अन्य शामिल होगा।

RPSC AE Admit Card 2018: राजस्थान लोक सेवा आयोग (Rajasthan Public Service Commission) ने असिस्टेंट इंजीनियर कंबाइंड कॉम्पिटेटिव एग्जाम 2018 के लिए एडमिट कार्ड (Rajasthan AE Combined Competitive Exam Admit Card 2018) जारी कर दिए गए हैं। आयोग ने 22 नवंबर को आयोजित होने वाले साक्षात्कार प्रक्रिया के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर हॉल टिकट को डाउनलोड कर सकते हैं। उम्मीदवार चाहें तो नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो करके भी कार्ड को डाउनलोड किया जा सकता है।
RPSC AE Admit Card 2018: असिस्टेंट इंजीनियर कंबाइंड कॉम्पिटेटिव एग्जाम 2018 एडमिट कार्ड ऐसे करें डाउनलोड
असिस्टेंट इंजीनियर कंबाइंड कॉम्पिटेटिव एग्जाम 2018 एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट- rpsc.rajasthan.gov.in पर जाएं। इसके बाद अब उस अधिसूचना पर क्लिक करें जो कहती है, "Interview Letter for Assistant Engineer Combined Competitive Examination, 2018 (Civil Engineering)" इसके बाद एक नई विंडो खुलेगी। उम्मीदवारों के सामने "Interview Letter for Assistant Engineer Combined Competitive Examination, 2018 (Civil Engineering) लिंक पर क्लिक करना चाहिए, जो उन्हें एक नए पृष्ठ की ओर निर्देशित करेगा। उम्मीदवारों को अपनी लॉगइन जैसे रोल नंबर और जन्म तिथि के साथ लॉग इन करना होगा। स्क्रीन पर एडमिट कार्ड दिखाई देगा। उम्मीदवारों को भविष्य के संदर्भ के लिए एडमिट कार्ड की एक प्रति रखनी चाहिए।
उम्मीदवारों ध्यान रखें कि हॉल टिकट सबसे महत्वपूर्ण दस्तावेज हैं जिन्हें उन्हें साक्षात्कार में लेकर जाना अनिवार्य होगा। इसके अलावा, आयोग ने अभ्यर्थियों को COVID-19 से बचाव के लिए सख्त दिशा-निर्देशों का पालन करने के निर्देश दिए हैं, जैसे मास्क पहनना, सामाजिक दूरी बनाए रखना, हैंड सैनिटाइज़र का उपयोग करना होगा। इसके अलावा, COVID-19 महामारी के मद्देनजर, उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि उन्हें एक COVID-19 निगेटिव रिपोर्ट भी लानी होगी, जो 72 घंटे से अधिक पुरानी नहीं होनी चाहिए। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 30 अप्रैल, 2018 से शुरू हुई थी। वहीं इस भर्ती परीक्षा से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।