Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    RPSC ACF FRO Admit Card 2021: सहायक वन संरक्षक और फॉरेस्ट रेंज ऑफिसर परीक्षा के एडमिट कार्ड rpsc.rajasthan.gov.in पर जारी, करें चेक

    By Nandini DubeyEdited By:
    Updated: Fri, 12 Feb 2021 04:21 PM (IST)

    RPSC ACF FRO Admit Card 2021 सहायक वन संरक्षक और फॉरेस्ट रेंज ऑफिसर परीक्षा के एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट r ...और पढ़ें

    Hero Image
    एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ के माध्यम से डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

    RPSC ACF FRO Admit Card 2021: राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने सहायक वन संरक्षक (ACF) और फॉरेस्ट रेंज ऑफिसर (FRO) ग्रेड-1 प्रतियोगी परीक्षा, 2018 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। आरपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर एडमिट कार्ड उपलब्ध हैं। जिन उम्मीदवारों ने इन परीक्षाओं के लिए आवेदन किया है, वे rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए उम्मीदवारों को अपने एप्लीकेशन नंबर और जन्म तिथि का उपयोग करना होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन स्टेप से डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

    सहायक वन संरक्षक और फॉरेस्ट रेंज ऑफिसर परीक्षा के एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए, उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट, rpsc.rajasthan.gov.in पर लॉगइन करें। होमपेज पर संबंधित परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें। अब एक नया पेज खुलेगा। यहां एसीएफ एंड फॉरेस्ट रेंज ऑफिसर ग्रेड 1 एग्जाम 2018 लिंक पर क्लिक करें। अब फिर से आपको एक नए पेज पर लाया जाएगा। यहां Get Admit Card पर क्लिक करें। इसके बाद अपना एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ दर्ज कर Get Admit Card पर करें। अब आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर ओपन हो जाएगा। उम्मीदवार इसमें दिए गए डिटेल्स को चेक करें। आगे के संदर्भ में इसे डाउनलोड कर लें और हार्ड कॉपी निकाल कर सुरक्षित रखें।

    बता दें कि सहायक वन संरक्षक और फॉरेस्ट रेंज ऑफिसर ग्रेड-1 प्रतियोगी परीक्षा, 2018 का आयोजन 18 फरवरी से 26 फरवरी, 2021 तक किया जाना है। हालांकि, पूर्व अधिसूचना के मुताबिक, परीक्षा का आयोजन 20 सितंबर से 27 सितंबर, 2020 तक राज्य के सभी संभागीय जिला मुख्यालयों पर किया जाना था। परीक्षा का विस्तृत कार्यक्रम भी जारी कर दिया गया था। लेकिन, 14 सितंबर को एक शार्ट नोटिस जारी कर इन परीक्षाओं को स्थगित कर दिया था। कोविड-19 महामारी के मामले में वृद्धि को देखते हुए और विभिन्न यूनिवर्सिटी द्वारा परीक्षा कार्यक्रम जारी किए जाने के कारण 20 सितंबर से 27 सितंबर, 2020 तक आयोजित की जाने वाली परीक्षा को स्थगित कर दिया गया था। इसके बाद, आयोग ने 20 अक्टूबर को परीक्षा की नई तिथि जारी की थी।