Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    RRB RPF कॉन्स्टेबल एवं एसआई भर्ती का नोटिफिकेशन है फेक, PIB ने किया कन्फर्म

    By Amit YadavEdited By: Amit Yadav
    Updated: Tue, 27 Feb 2024 01:29 PM (IST)

    द प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो (PIB) की ओर से रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स में कॉन्स्टेबल एवं सब इंस्पेक्टर (SI) भर्ती के लिए जारी नोटिफिकेशन को फेक बताया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार रेलवे की ओर से ऐसी किसी भी भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया है। ज्ञात हो कि कल RPF में 4660 कॉन्स्टेबल एवं SI के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन रिलीज किया गया था।

    Hero Image
    RPF Recruitment 2024: कॉन्स्टेबल एवं एसआई भर्ती के लिए जारी नोटिफिकेशन है फेक, PIB

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स में कॉन्स्टेबल एवं सब इंस्पेक्टर (SI) भर्ती से संबंधित महत्वपूर्ण सूचना PIB की ओर से साझा की गयी है। द प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो की ओर से दी गयी सूचना के मुताबिक कल से सोशल मीडिया और न्यूज वेबसाइट पर रेलवे सुरक्षा बल में 4660 कॉन्स्टेबल एवं SI के पदों जारी की गयी भर्ती की नोटिफिकेशन को फेक बताया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आपको बता दें कि कल ही बताया गया था कि रेलवे की ओर से आरपीएफ में कॉन्स्टेबल एवं एसआई भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर भर्ती का एलान किया गया था। इसमें बताया गया था कि इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 15 अप्रैल 2024 से शुरू की जानी थी।

    4660 पदों के लिए किया गया था क्लेम

    कल प्रसारित हुई भर्ती नोटिफिकेशन में बताया गया कि इस भर्ती के माध्यम से कुल 4660 पदों पर भर्ती होनी थी। इसमें से कॉन्स्टेबल के 4208 एवं सब इंस्पेक्टर (SI) के 452 रिक्त पदों पर भर्ती होनी थी। इस भर्ती के लिए प्रक्रिया की तिथियों को 15 अप्रैल से 15 मई 2024 निर्धारित किया गया था। ऐसे में रेलवे भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं को सलाह दी जाती है कि वे भर्ती की वैलिड जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करें।

    कैसे होता है इन पदों पर चयन

    रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स में उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT), शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET), शारीरिक मानक परीक्षा (PET), प्रमाण-पत्रों का संत्यापन (DV), चिकित्सा परीक्षण (ME), आदि के आधार पर किया जाता है। अभ्यर्थियों को हर चरण में उत्तीर्ण होना आवश्यक होता है। सभी चरणों में सफल उम्मीदवारों को अंतिम मेरिट लिस्ट में जगह दी जाती है और रिक्त पदों पर नियुक्ति प्रदान की जाती है। भर्ती से जुड़ी विस्तृत जानकारी के लिए अभ्यर्थी आरआरबी की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

    यह भी पढ़ें- SSC XII 2024: एसएससी फेज 12 भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन शुरू, 10वीं से लेकर ग्रेजुएट अभ्यर्थियों के लिए मौका