RPF Constable Result 2025: आरपीएफ कॉन्स्टेबल रिजल्ट मई में हो सकता है रिलीज, यहां पढ़ें फुल अपडेट
आरपीएफ कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा (RPF Constable Exam Result 2025) के लिए प्रोविजनल आंसर-की 24 मार्च 2025 को जारी की गई थी। कैंडिडेट्स को 29 मार्च 2025 तक ऑब्जेक्शन उठाने का मौका दिया गया था। वहीं अब अभ्यर्थी रिजल्ट की राह देख रहे हैं। इस भर्ती से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए प्राप्त करने के लिए उम्मीदवारों को क्षेत्रीय वेसबाइट्स वेबसाइट पर विजिट करना होगा।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। आरपीएफ कॉन्स्टेबल रिजल्ट 2025 का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए अहम सूचना है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, नतीजों का एलान अगले महीने हो मई में हो सकता है। सटीक परिणाम की तिथि और समय की जानकारी प्राप्त करने के लिए परीक्षार्थियों को सलाह दी जाती है कि वे ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करते रहें, जिससे ताजा अपडेट मिल सके।
आरपीएफ कॉनस्टेबल भर्ती परीक्षा 2025 का आयोजन 2 से 18 मार्च, 2025 तक किया गया था। यह एग्जाम देश भर में बनाए गए विभिन्न केंद्रों पर कंडक्ट कराया गया था। परीक्षा के सफल संचालन के बाद रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) ने 24 मार्च, 2025 को परीक्षा की उत्तर कुंजी जारी की थी। अब अभ्यर्थियों को रिजल्ट का इंतजार है, जो कि अगले महीने में जारी हो सकता है। नतीजे जारी होने के बाद परीक्षार्थी नीचे दिए आसान स्टेप्स को फाॅलो करके अभ्यर्थी आसानी से परिणाम देख सकते हैं।
RRB RPF Constable Result 2025 : आरपीएफ कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा परिणाम की जांच करने के लिए फाॅलो करें ये आसान स्टेप्स
आरपीएफ कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा परिणाम की जांच करने के लिए सबसे पहले rrbcdg.gov.in आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। होमपेज पर दिए गए RPF कॉन्स्टेबल रिजल्ट 2025 लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद रिजल्ट की पीडीएफ फाइल खुल कर आ जाएगी।पीडीएफ में अपना परिणाम खोजने के लिए Ctrl+F दबाएं और अपना रोल नंबर दर्ज करें। अब देखें कि आपका नाम और रोल नंबर सूची में मौजूद है या नहीं। रिजल्ट PDF को डाउनलोड करें और भविष्य की जरूरतों के लिए इसका प्रिंटआउट सुरक्षित रखें।
RRB ALP Recruitment 2025: कल से करें आरआरबी एएलपी भर्ती के लिए आवेदन
आरआरबी एएलपी भर्ती 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया कल यानी कि 10 अप्रैल्, 2025 से शुरू हो रही है। इस वैकेंसी के लिए आवेदन करने के योग्य और इच्छुक कैंडिडेट्स आरआरबी की क्षेत्रीय वेबसाइट्स पर जाकर फॉर्म भर सकेंगे। इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल के 9900 पदों पर नियुक्तिया की जाएंगी। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि अप्लाई करने से पहले एक बार नोटिफिकेशन को अच्छी तरह से पढ़ लें और फिर आवेदन करें, जिससे पत्र रिजेक्ट न हों। इस बारे में ज्यादा जानकारी अभ्यर्थी वेबसाइट से प्राप्त कर सकेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।